मुझे ऐसा हिंदुस्तान चाहिए!
मुझे ऐसा हिंदुस्तान चाहिए!मुझे एक खुला और उन्मुक्त आसमान चाहिए!मिले जहाँ आशा का सूरज, ऐसी एक दुकान चाहिए! (1)संवेदनाए अभी बाकी हो जिसमें, ऐसा इन्सान चाहिए!दरों -दीवारों से टपके जहाँ प्रेम रस, ऐसा एक मकान चाहिए!(2)मझधार में फंसे डूबते जहाज को जो पार लगा दे, ऐसा कप्तान चाहिए!देशहित में जी - जान लुटा द