टेनिस (Tennis) का खेल आपने कभी न कभी टीवी या फिर फिल्मों में देखा होगा. आपके मन में भी इसे खेलने की इच्छा जागृत हुई होगी. इसे खेलना आसान है लेकिन इसके लिए आपको टेनिस के नियमों (Tennis rules) की जानकारी होना चाहिए. टेनिस कैसे खेलते हैं (How to play tennis?) और इसके क्या नियम होते हैं अगर आपने ये सब जान लिया तो आप टेनिस खेलना शुरू कर सकते हैं.
टेनिस क्या है?
टेनिस (Tennis) एक खेल है. भारत की सानिया मिर्जा ने इस खेल में भारत का नाम रोशन किया है. टेनिस में दो जाली वाले बैट होते हैं जिन्हें रैकेट कहा जाता है. इसके अलावा एक टेनिस बॉल होती है जो रबर की बनी होती है और अंदर से खोखली होती है. इस बॉल को दोनों खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में रहकर मारना होता है और दूसरे खिलाड़ी के क्षेत्र में पहुंचाना होता है.
इसमें एक वर्गाकार कोर्ट होता है. इस कोर्ट के बीचों-बीच में एक नेट बंधी होती है जिससे टेनिस के मैदान को दो भागों में बाटा जाता है. इस नेट के दोनों तरफ खिलाड़ी होते हैं. एक खिलाड़ी को गेंद को इस तरफ से उस रैकेट की मदद से पहुंचाना होता है. अगर कोई खिलाड़ी दूसरी ओर से इसका जवाब देने में चूक जाता है तो पहला हिट करने वाले को पॉइंट मिलता है.
टेनिस का मैदान, रैकेट तथा बॉल की जानकारी
टेनिस का मैदान 78 फीट लंबा और 27 फीट चौड़ा होता है. इसमें सेंटर मार्क, बेस लाइन, सर्विस लाइन, सेंटर सर्विस लाइन और सिंगल साइड लाइन आदि सफ़ेद रंगों से खींची होती है. इसमें बेस लाइन और सर्विस लाइन कोर्ट की चौड़ाई को निरूपित करते हैं. डबल साइड लाइन इसकी लंबाई को निरूपित करती है. इसके अलावा सेंटर सर्विस लाइन किसी नेट को दो भागों में बांटती है.