टोक्यो ओलंपिक 2020 में तलवारबाजी कर एथलीट भवानी देवी ने शानदार जीत हासिल की और ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला हैं। 29वीं वीरता प्राप्त कर चुकी भवानी देवी ने India’s first ever fencing match में 64 मैच में 15-3 के अंतर से जीत हाँसिल की है। राष्ट्रीय चैंपियन भवानी ने जीत हाँसिल करके आज की युवा पीढ़ी को एक नया सपना दिखाया है। टोक्यो ओलंपिक में दूसरे दौर का मुकाबला वर्ल्ड नंबर तीन फ्रांस की मेनन ब्रूनेट से था।
कैसे करते हैं तलवारबाजी?
इस स्पर्धा के अंतर्गत तलवारबाज एक-दूसरे के शरीर पर वार करते हैं उसके आधार पर उन्हें पॉइंट्स मिलते हैं। इस खेल के अंतर्गत कमर से ऊपर, कलाइयों के अलावा कहीं भी तलवार टच कराकर पॉइंट को प्राप्त किया जाता है।