बैडमिंटन रैकेस से खेलते हैं और यह एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है. बैडमिंटन उत्साह और रोमांच का खेल है, क्योंकि उसमें एक छोटी सी चिड़िया (शटलकॉक) होता है जो इस खेल में जीत या हार के बिंदु के लिए जरूरी मानी जाती है. ब्रिटिश छावनी शहर पूना में यह खासतौर पर लोकप्रिय रहा है, इसलिए इस खेल को पूना अथवा पूनाई के नाम से जाना जाता है
बैडमिंटन के प्रकार-
1. एकल बैडमिंटन
2. युगल बैडमिंटन
3. मिश्रित युगल बैडमिंटन
इन तीनों ही कैटेगरी के लिए बैडमिंटन कोर्ट की नाप 11/2 (4 सेंटीमीटर) रखी जाती है जो सफ़ेद रंग या लाल रंग की रेखाओं में होती है। युगल खेल के लिए 'कोर्ट' का आकार 44 फुट X 20 फुट तथा एकल खेल के लिए 44 फुट X 17 फुट होता है. नैट के दोनों ओर 61/2 फुट 'शार्ट सर्विस' रेखा खींची जाती है। कोर्ट को दो समान भागों में बाँटने के लिए 'साइड लाइन' के समानांतर एक रेखा खींची जाती है। कोर्ट का बायाँ आधा भाग 'बाँयी सर्विस कोर्ट' तथा दायाँ आधा भाग 'दाँयी सर्विस कोर्ट' कहलाता है। पीछे की 'गैलरी' 21/2 फुट तथा 'साईड गैलरी' 11/2 फुट होती है. भारत में प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों में प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद, अभिन श्याम गुप्ता, निखिल कानितकर, सचिन राठी, अपर्णा पोपट, साइना नेहवाल और नेहा अटवाल प्रमुख हैं.