shabd-logo

मोटापा कम करें मात्र 7 दिनों में | Tips for Weight Loss in 7 days in Hindi

11 मार्च 2019

540 बार देखा गया 540
featured image

आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी हैं- मोटापा जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां मानव शरीर को घेर लेती है। फालतू की जमी चर्बी को कम करने के लिए आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे है जिससे अपनाकर आप मात्र 7 दिनों में अपना वजन (tips for weight loss in 7 days)घटा सकते है।


1. ग्रीन टी का सेवन- ग्रीन चाय का सेवन करने से आपका वजन बहुत तेजी से कम करने में मदद करती है। इस चाय के नियमित सेवन से शरीर में फैली अतिरिक्त चर्बी कम हो जाती है। दिन में 4-5 बार ग्रीन टी को पीने से आप काफी लाभ होगा।


article-image

2. सुबह के समय व्यायाम करना- अगर आप सुबह के समय में जल्दी उठकर कुछ समय तक कसरत कर लेते है तो यह आपके मोटापे को कम करने के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा। आप सुबह के समय में करीब 30 मिनट तक कसरत कर सकते हैं जिससे की आपके शरीर का फालतू की चर्बी कम होगी।


article-image

3. पानी का सेवन अधिक- पानी के अधिक सेवन से शरीर में जमा चर्बी की मात्रा कम होती है और हमारा शरीर स्वस्थ्य और फिट रहता है। अगर आप कम मात्रा में पानी को पीते है तो आपकी किडनी सही रुप से कार्य नहीं करती है। शरीर में जमा चर्बी को जलाने का काम लीवर करती है अगर आप पानी अधिक पिएंगे तो किडनी अपना काम स्वयं करेगी।

4. आहार में बदलाव- अगर आप चाहते है कि आप तेजी के साथ मोटापा को कम कर सकें तो आपको अपने आहार में सेवन में बदलाव करने होंगे। हमें वह खाने से बचना होगा जिसमें अधिक कैलोरी और शुगर की मात्रा हो। जैसे- फ्राइड फूड, स्नैक्स, जंक फूड,स्वीट बेवरेज आदि के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इन चीजों में फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है। मोटापा कम करने के लिए आपको शक्‍कर से बनी मिठाइयों और चॉकलेट से दूरी बना कर रखना चाहिये क्‍योंकि ये आपके शरीर का मेटाबॉलिज्‍म धीमा कर देते हैं।

article-image

5. जिम की शुरुआत करें- जिम में कुछ ऐसे व्यायाम है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही कम समय में अपने वजन को कम कर सकते हो। आपने देखा ही होगा कैसे लोग जिम की शुरुआत करके अपना वजन बहुत ही तेजी के साथ घटा लेते है।


6. प्रोटीन की मात्रा बढ़ाए- मोटापा घटाने में प्रोटीन का योगदान काफी अधिक होता है। यदि आप मांसाहारी नहीं खा सकते तो प्रोटीन के लिए पनीर, दही, दालें और राजमा का सेवन करें। प्रोटीन आपकी भूख को कम करता है जिससे हर समय आपके खाने की इच्‍छा खत्म होती है और आप जितना संतुलित भोजन का सेवन करेगें आपके लिए उतना ही लाभप्रद होगा।

7. अत्याधिक भोजन करने से बचें- आवश्यकता से अधिक भोजन करने की आदत को बदले और खाने की मात्रा केवल उतना ही रखे जिससे की आपकी भूख खत्म हो सके अपने आहार में आप मेवे और हरी सब्जियों का उपयोग करे।

8. बीयर और शराब न पिएं- सभी को पता है कि अल्कोहल का प्रयोग करना हमारे शरीर के नुकसानदायक है फिर भी लोग बीयर का सेवन करते रहते है अगर आपको अपना वजन कम करना है तो आपको शराब का सेवन का करना छोड़ना पड़ेगा क्योंकि बीयर में कार्ब्स होते है जो वसा के जलाने की प्रक्रिया को बंद कर देते है।


9. फलों का सेवन कम करे- कमजोर शरीर के लिए फल जादुई होते हैं, लेकिन मोटापे वाले शरीर के लिए फल लाभप्रद नहीं होते है क्योंकि इसमें पानी और चीनी शामिल हैं और आप जानते हैं कि चीनी का फल आपके वसा जलने की प्रक्रिया को कम करता है, इसलिए उस प्रक्रिया के दौरान फल खाने से बचें जब आप वास्तव में भोजन करना चाहते हैं।


10. चलना या दौड़ना- आप जो कर रहे हैं उसे ट्रैक करना और उसे मापना महत्वपूर्ण है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक दिन में 10000 कदम आपके वजन को बहुत तेजी से कम कर सकते हैं आप रोजाना अपने कदम बढ़ा सकते हैं

इसके बाद आपको केक, कुकीज, कपकेक्स, मफिंस, ब्रेड, पेस्ट्री का सेवन का परित्याग करना चाहिए। आपको खाने में साल्टी फूड, स्नैक फूड, फ्रेंच फ्राइज, पोटैटो चिप्स को भी खाने से बचना चाहिए। इन उपायों को अपनाकर आप बहुत ही कम समय अपने मोटापे को कम कर सकते है।


दीपक पांडेय की अन्य किताबें

1

लिपोमा: लक्षण, कारण, उपचार, निदान

4 मार्च 2019
0
0
0

लिपोमाक्या आपने अपनी त्वचा के नीचे एक नरम रबरदार उभार देखा है? अगर हां तो यह लिपोमा का लक्षण हो सकता है। लिपोमा अक्सर तब होते जब आपके शरीर के नरम ऊतकों में वसा की एक गांठ बढ़ने लगती है, हालांकि उन्हें ट्यूमर के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है, लेकिन वे आमतौर पर नुकस

2

35+ बेस्ट लाइन फॉर लाइफ इन हिंदी (best line for life in hindi)

6 मार्च 2019
0
0
0

दोस्तों हम आपके लिए बेस्ट लाइन फॉर लाइफ इन हिंदी (best line for life in hindi) में लाए है और ये उम्मीद करते है कि ये कोट्स आपके जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरक के तौर पर काम करेगा। अक्सर कई

3

महिला दिवस क्यों मनाते है ? || Why Celebrate Women's Day

7 मार्च 2019
0
0
0

महिला दिवस क्यों मनाते है? प्रत्येक वर्ष के 8 मार्च को विश्व महिला दिवस में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, और इससे महिला सशक्तिकरण का संदेश भी पूरी दुनिया तक पहुंचाया जाता है। इसक

4

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Happy Women's Day)

8 मार्च 2019
0
0
0

आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(Happy Women's Day) मना रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने भी अपना आज का डूडल (Google’s Doodles) महिलाओं के नाम समर्पित किया है और नारी के प्रति अपने सम्मान को बताया है। गूगल में बेहतरीन तरीके से लगभग 14 भाषाओं में महिलाओं

5

मोटापा कम करें मात्र 7 दिनों में | Tips for Weight Loss in 7 days in Hindi

11 मार्च 2019
0
0
0

आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी हैं- मोटापा जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां मानव शरीर को घेर लेती है। फालतू की जमी चर्बी को कम करने के लिए आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे है जिससे अपनाकर आप मात्र 7 दिनों में अपना वजन (tips for weight loss in 7 days)

6

वर्ल्ड वाइड वेब का 30वां सालगिरह गूगल ने बनाया डूडल | 30th anniversary of the World Wide Web is Google's doodle

12 मार्च 2019
0
0
0

इंटरनेट के प्रयोग से सभी का जीवन आसान हो गया है। आज वर्ल्ड वाइड वेब के शुरुआत के 30 साल पूरे हो गए है। गूगल ने वर्ल्ड वाइड वेब के 30वें सालगिरह (30th Anniversary Of The World Wide Web) के मौके पर अपने डूडल के जरिए समर्पित कर रहा है। इसे गूगल ने बहुत बड़े स्तर पर सूचनाओं को प्राप्त करने के तकनीकी के

7

क्या आप जानते है उपभोक्ता के अधिकार?बहुत महत्वपू्र्ण हैं पांचो अधिकार

15 मार्च 2019
0
0
0

आज पूरे देश में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है। यह उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए 15 मार्च को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत करने वाले अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी थे। उन्होने उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे पर अमेरिकी कांग्र

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए