- एक लड़की भागे जा रही है और उसके पीछे भी एक लड़की उसको आवाज लगाए जा रही है ।
छवि यार सुन न तुम क्यों नही मन लेती ओ तेरे भाई है वो भी बड़े आखिर कब तक नाराज रहेगी सुन ले न उनकी बात मान जा और चल ना इंडिया वापस ।
तो छवि कहती है तुम्हे जाना हो तो जा सकती हो में नही जाने वाली इंडिया ।
और अपने us सो कॉल्ड मुंह बोले भाई को बोल देना की छवि खन्ना आज तक जेसे अकेले रहती आई है आगे भी रह सकती है उसे किसी की मदद की जरूरत नही है।
तो दूसरी लड़की कहती है मगर वह तुम्हारे बड़े भाई है आखिर कब तक नाराज रहेगी उस बात को लेकर ।
तो छवि कहती है तुम नही जानती पायल मेने ये 10साल केसे गुजरे है अकेले।
फिर थोड़ा गुस्सा होकर तुम कह देना अपने उस भाई को जब छवि 10 साल अकेले रह सकती है तो आगे भी अकेले रह लेगी ।
उसे किसी की हमदर्दी की जरूरत नही है ।और फिर वहा से निकल जाति है।
उसके जाने के बाद पायल कहती है कब तक नाराज रहेगी यार तेरा भाई न जाने कितने सालो से तेरे आने का इंतजार कर रहा है ।
मन जा और चली जा जहा तुम्हारे अपने रहते है ।
यह है हमारी कहानी की नायिका छवि खन्ना जो करती है अपने ही परिवार से नफरत मगर क्यू यह आगे जानेंगे ।
दिखने में बहुत ही सुंदर एकदम परी के जेसे दूध के जेसे चहरे पर काली काली आंखे मानो उसकी सुंदरता को और चार चांद लगाती हो ।
यह अभी रहती है इंडिया से दूर लंदन में क्युकी है नाराज अपने परिवार से और करती है नफरत अपने ही भाई से ।
केसा लगा कहानी का पहला भाग समीक्षा करके बताइए गा जरूर ताकि में इस कहानी को आगे लिख सकू।
धन्यवाद।