shabd-logo

तुम मेरे हो 💞💞💞💞💞 पार्ट 3

9 सितम्बर 2021

16 बार देखा गया 16
आगे...............


अभय वहा से निकल ने के बाद सीधा अपने ऑफिस पहुंचता है ।

वहा जाते ही वह आदि को ऑडर देते हुऐ कहता है आदि अभी मुझे सारी की सारी खन्नास की कंपनी की डिटेल्स चाहिए ।

अभय प्रताप सिंह कोई भी हिसाब बाकी नही रखता इसका हिसाब भी क्लियर करना होगा।

आदि यस सर कह कर चला जाता है ।

 आदि के निकलने के बाद अभय कहता है तुम्हे बहुत सोक है न आग से खेलने का मिस्टर विराज खन्ना तो अब तुम इस आज में जलने के लिए तैयार रहना ।

वह इतना कहकर मुस्कुराने लगता है जिसे देख कर कोई भी कह सकता है की अब जो होगा उससे कोई नही बच पाएगा ।

वही लंदन में छवि अपने घर अति है और चिलाते हुए कहती है मारिया एंटी जल्दी से खाना लगाइए बहुत जोर की भूख लगी है।

मारिया एंटी आते हुए कहती है लगता है आज फिर मेरी बच्ची का मुंड ठीक नही है यह बात वह इंग्लिश में कहती है।

आपको केसे पता चल जाता है की मेरा मुंड अच्छा नही है।

 यह बात छवि कहते हुए आंटी के गले लग जाती है।


अब क्या होगा आगे जानने के लिए पड़िए तुम मेरे हो केसा लगा आज का पार्ट समीक्षा करके बताइएगा जरूर ।

मिलते है नेक्स्ट पार्ट में ।


                                 धन्यवाद।
Akash_kori03

Akash_kori03

Aap bohot accha likhti ho

9 सितम्बर 2021

4
रचनाएँ
तुम मेरे हो 💞💞💞💞💞
0.0
तुम मेरे हो इश्क की सारी दीवानगी को पर कर देने वाली कहानी तुम मेरे हो ।

किताब पढ़िए