विकास कार्यों का नारियल फोड़कर, उद्घाटन किया
''लोनी को लगे विकास के पँख"
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी के कई वार्डो मे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
1- वार्ड नं-24 नाईपुरा कालोनी मे लगभग 50 लाख रूपये की लागत से इंटरलाकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
2- वार्ड 31 मे लगभग 33 लाख रूपये की लागत से इंचरलाकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
3- 2नं पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के चारों तरफ लगभग 13 लाख रूपये की लागत से इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का ढोल- नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर सभी विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी नगर पालिका कार्यालय से करोड़ों रुपए के विकास कार्य जारी किए गए हैं। जिनका उद्घाटन, मेरे द्वारा किया जा रहा है। लोनी के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आज भी लगभग 9500000 लाख रुपये की लागत से लोनी के 3 वार्डों में इंटरलॉकिंग टाइल्स, वह नाली के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया है। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने नाईपूरा कॉलोनी में कई गलियों का भी दौरा किया तथा वहां पर भी जल्दी विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन लोगों को दिया। रंजीता धामा ने ठेकेदारों को बरसात से पहले सभी विकास कार्य पूर्ण करने के लिए कहा कि जो भी कार्य है, इन सभी में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएं। जिससे रास्ते मजबूत बने एवं लंबे समय तक लोगों को सुविधा मिलती रहे एवं जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, मेरा लक्ष्य संपूर्ण लोनी का विकास कराना है।
लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने दो नंबर पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा वहां पर लगाई जा रही टाइलों को ठेकेदार से जल्द से जल्द लगाकर सुंदर रूप दिया जाएं।
कॉलोनी वासियों ने रंजीत धामा का धन्यवाद प्रकट किया तथा रंजीता धामा जिंदाबाद व मनोज धामा जिंदाबाद के नारे लगाएं।
इस अवसर पर सभासद दीवान सिहं गौतम, बिट्टू चौधरी, सुमित कुमार, विपिन डागर, महक सिंह, नरेंद्र, राजेश सिंह, ओमपाल ठेकेदार, रामनरेश, आफताब, मोहनपाल, अलका देवी, अमरेश कुमारी, हिना, शांति देवी, रेखा, नेहा, मोनिका सिंह सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे।