shabd-logo

याद सिर्फ सफ़र की होती है, मंजिल की नहीं!

7 अगस्त 2016

572 बार देखा गया 572

याद सिर्फ सफ़र की होती है, मंजिल की नहीं!

जानती हो-
सुनो न! सुनो न! कहना,
सुना देने से ज़्यादा अच्छा लगता है....
बार बार मिलने का बहाना,
मिल लेने से ज़्यादा मज़ा देता है.

ठीक वैसे ही, जैसे-
बारिश के इंतज़ार में,
लिखी नज़्म और कविता येँ,
खुद, बारिश से ज़्यादा भीगी लगतीं हैं.
बिलकुल जैसे-
अधखिली कलि और उलझी पंखुड़ियाँ,
खिले गुलाब से ज़्यादा नशीली लगती हैं.
बचपन में, झट से बड़े हो जाने की हसरतें,
सच में, बड़े हो जाने से ज़्यादा गुदगुदी देती हैं.

और, सच भी तो है-
किसी की तड़प में बितायी रातें,
आंसुओं से भीगा वो गीला लिहाफ,
मोहब्बत का वो मंज़र,
उसके अंज़ाम से ज्यादा हसीन है.
बोलो न! क्या-
तुम्हे पा जाने का एहसास,
तुम्हे पा लेने से ज्यादा ख़ूबसूरत है?
शायद-
इस जवाब के इंतज़ार में भी,
ज़वाब मिलने से ज़्यादा सुकून है,

आखिर,
याद सिर्फ ‘याद’ रह जाती है,
और ‘याद’ सिर्फ सफ़र की होती है,
मंज़िल की नहीं.
इश्क़ भी हर उस सब से है,
जो तुमसे जुड़ा है,
तुमसे छुआ है,
सिर्फ़ तुम्हीं से नहीं.
-- Abhaya Mishra
pic source - Internet

article-image

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

प्रिय मित्र , आपकी इस उत्क्रष्ट रचना को शब्दनगरी के फ़ेसबुक , ट्विट्टर एवं गूगल प्लस पेज पर भी प्रकाशित किया गया है । नीचे दिये लिंक्स मे आप अपने पोस्ट देख सकते है - https://www.facebook.com/shabdanagari , https://twitter.com/shabdanagari , https://plus.google.com/+ShabdanagariIn/posts - प्रियंका - शब्दनगरी संगठन

8 अगस्त 2016

1

क्यूंकि माँ- तेरा 'सिर्फ एक' दिन नहीं हो सकता!

8 मई 2016
0
13
2

अरे माँ, मॉम, मम्मी या अम्मा,कितने भी ‘मास्टर शेफ’ कि डिश खा लूँ,पर तेरी सूखी रोटी आज भी शहद लगती है,कितने भी फेमस ‘हबीब’ से मसाज करा लूँ,तेरे हाथ से की मालिश से ही,मुझे आज भी बेस्ट आँख लगती है!कितने भी बड़े ‘रामदेव’ का योगा कर लूँ,तेरे आँचल के तले ही गहरी शांति मिलती है.क्यूंकि,तू मेरे पेट का साइज़ न

2

हैप्पी father’s डे तुम्हे मेरे बच्चे.

18 जून 2016
0
1
0

हैप्पी father’s डे तुम्हे मेरे बच्चे.जब तुम पैदा हुए, मैं तुम्हारा ही नहीं तुम्हारी मां का भी ‘बाप’ बना.जब तुम गर्मी में झुंझला के मां के आँचल से चिपक जाते,रात भर मेरे पंखे का झोंका दे,या तुम्हारे हर एग्जाम में बाहर पहरा दे कई बार, कई बार उखडमैं अर्दली, पहरेदार बना.तुम्हारे आँखों के आंसू “इग्नोर”कर,

3

झूठ ही कह दो, सच हम मान लेंगे!

10 जुलाई 2016
0
3
0

सुनो ज़रा !जैसे बारिश की बूँदें ढूंढें पता,गरम तपते मैदानों का.जैसे माँ के आने का देता था बता,सुन शोर पायल की आवाज़ों का.वैसे ही गर महसूस कर सको मुझे आज,बग़ल की खाली जगह पर,हर हसने वाली वजह पर,बिन बात हुई किसी जिरह पर.कह दो न,जैसे,तुम ‘झूठमूठ’ का कहते थे,और हम ‘सचमुच’ का मान लेते थे.जैसे,तुम कह देते थे

4

याद सिर्फ सफ़र की होती है, मंजिल की नहीं!

7 अगस्त 2016
0
2
1

याद सिर्फ सफ़र की होती है, मंजिल की नहीं! जानती हो- सुनो न! सुनो न! कहना, सुना देने से ज़्यादा अच्छा लगता है.... बार बार मिलने का बहाना, मिल लेने से ज़्यादा मज़ा देता है. ठीक वैसे ही, जैसे- बारिश के इंतज़ार में, लिखी नज़्म और कविता येँ, खुद, बारिश से ज़्यादा भीगी लगतीं हैं. बिलकुल जैसे- अधखिली कलि और उलझ

---

किताब पढ़िए