shabd-logo

याद शहीदों की जब आई

15 नवम्बर 2021

18 बार देखा गया 18

याद शहीदों की जब आई, आया आँखों में पानी
हम एक पल भी न भूले, वीर शहीदों की क़ुर्बानी
याद शहीदों की जब आई…….

सन सत्तावन के रण का, मंगल ने बिगुल बजाया था
जीते जी भूमि न दूंगी, रानी ने वचन निभाया था
मक्कार फिरंगी ने मगर, क्रांति को ग़दर बताया था
भारत पे मिटने वालों का, गौरव गान गिराया था
धन्य थे वे वीर जिन्होंने, हिन्द का मान बढ़ाया था
भारतवासी को आज़ादी का मतलब समझाया था
कोई याद उन्हें भी कर लो, भर लो आंखों में पानी // 1. //

शेर भगत फाँसी चढ़ा तो, माँ शेर करोड़ों आये थे
आज़ाद लगे न हाथ कभी, शत्रु को धूल चटाये थे
सरफ़रोश शायर बिस्मिल ने, गीत अनूठे गाये थे
आज़ाद हिन्द की ख़ातिर, नेताजी फौज बनाये थे
‘करो-मरो’ के नारे से, गाँधी जी नभ पर छाये थे
अंग्रेज़ों अब भारत छोड़ो, यह उद्घोष कराये थे
आज़ादी के मतवालों ने, हँस-हँसकर दी क़ुर्बानी // 2. //

•••

Mahavir उत्तराँचली की अन्य किताबें

1

अगर इश्क़ का यही दस्तूर है जी

15 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>अगर इश्क़ का यही दस्तूर है जी<br> मुझे क़त्ल होना भी मन्ज़ूर है जी </p> <p>अजन्ता की मूरत

2

ज़बानें हमारी हैं

15 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>ज़बानें हमारी हैं, सदियों पुरानी<br> ये हिंदी, ये उर्दू, ये हिन्दोस्तानी<br> ज़बानें हमारी हैं…

3

याद शहीदों की जब आई

15 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>याद शहीदों की जब आई, आया आँखों में पानी<br> हम एक पल भी न भूले, वीर शहीदों की क़ुर्बानी<br> याद

4

दोहा गीत

15 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>मैंने इस संसार में, झूठी देखी प्रीत<br> मेरी व्यथा-कथा कहे, मेरा दोहा गीत<br> मैंने इस संसार मे

5

यादकर भगवान की

15 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>अपने भीतर, तू निरंतर, लौ जला ईमान की<br> तम के बादल भी छंटेंगे, यादकर भगवान की<br> अपने भीतर तू

6

कुछ ख़त महब्बत के (लम्बी ग़ज़ल)

18 नवम्बर 2021
1
0
0

<p><br></p> <p>क्योंकर जलाये वो, कुछ ख़त महब्बत के<br> लिखवाये हसरत ने, जो तेरी चाहत के //मतला//</

7

युद्ध हमेशा टाला जाए

19 नवम्बर 2021
0
0
0

<p><em><strong>युद्ध हमेशा टाला जाए<br> दीप वफ़ा का बाला जाए </strong></em></p> <p><em><strong

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए