shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

10

सुखमंगल सिंह

1 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

"मंगल गीत "-------------जालिम सर चढ़ बोल रहा है बंदूकों के साये में वन्देमातरम में कब तक हम कौम को जगायेंगे | नरमुण्ड माला वाली माँ, कितना उसे दिखाएँगेखून के प्यासे कातिल भरमाते आएंगे, भरमाएंगे ||तीर -त्रिशूल पे कहाँ तक विषधर का थूक लगाएंगे जवान खड़ा भारत मेरा कब हम जय हिंद गाएंगे | माना युद्ध भूमि पर शहादत देने से स्वर्ग पाना है वीर शहीदों के शान में वन्देमातरम गाये जाएंगे ||केशरिया बाना वीरों के रणभेरी रण में बजायेंगे शहीदों को गीत समर्पित हिन्द से लिखते आये | देशपे मरने वालों को श्रद्धासुमन अर्पित करते आयेवन्देमातरम में कब तक हम कौम को जगायेंगे || हिन्दू- मुस्लिम सिक्ख- ईसाई माना भाई -भाई त्राहि-त्राहि मची विश्व में हरहद पार बढ़ी कठिनाई काली का आवाहन माँ'मंगळ मंगल होगा सुखदाई दुश्मन को वन्देमातरम से दुःख हो तो हो दुखदाई || बढ़ता जुल्म देख नौकरशाही का प्रजा घबराई हैं सन्नाटे में गूँज देख देख रही अब तो माई - ताई | बड़ी - खड़ी - कढ़ी मूछें रखते आये हैं मेरे दादा- भाई कौम को वन्देमातरम में कब तक हम जगायेंगे || फुलवा - सोनवा की थी टाठी में सबने जेवना खाई मुछमुंडों के हाथों में जब से राष्ट्र की सत्ता आई | उनने वन्देमातरम गीत पर निरंकुश अंकुश लगाईंवन्देमातरम से दुश्मन को दुःख हो तो हो दुखदाई || वीर तुम बढे चलो धीर तुम बढे चलो सिंह दहाड़ लायें अपनी जननी के गौरव की अविरल गाथा मिल गायें संसद की दहलीज जगाने तिरंगा - मंगल गीत गवाई वन्देमातरम गीत को गाने जच्चा बच्चा उमड़ते आई | |-सुखमंगल सिंह ,वाराणसी ,मोबाइल ९४५२३०९६११  

10

0.0(0)

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए