shabd-logo

आंखों में रोशनी

11 मार्च 2022

20 बार देखा गया 20
आंखों में रौशनी की ये गुलनार अज़ब है
हो किसकी साये में की ये बहार अज़ब है

किसी की हुस्न पे की क्यों आये ये क़हर
ख़ुद की क़ानून से की ये संसार अज़ब है

तेरे हर इक सवालों का करूं मैं अज़बर
आज़ तेरी मुलाक़ात की ये क़रार अज़ब है

क्यों तुने फेर ली की अपनी ये क़ातिलाना नज़र
तेरे ज़मीर का करूं मैं ज़ाकिर की ये असर अज़ब है

मूल्क पर तेरे बलिदान से हम ना हैं बेखबर
तेरे अश्कों की ये सैलाब अज़ब हैं।

Anand Kumar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए