shabd-logo

आटा दाल

3 नवम्बर 2022

6 बार देखा गया 6







उनके हैं शौक़ नवाबों वाले क्या कहना

अपना क्या, आटा दाल कमाया करते हैं


दिल से हैं रुखसत वो ना जाने कब से

बस खामोशी में वक्त बिताया करते हैं


अजी उनकी दुखड़े रोने की आदत होगी

हम तो जोगी ठहरे गुनगुनाया करते हैं


उनकी महफिल से लाख बार रुसवा लौटे

अब वीरानों में जश्न मनाया करते हैं


वो पानी से दिए जलाकर रखते हैं

हम माचिस से आग बुझाया करते हैं 


रहते हैं हम खास माहौल ऐ इश्क में

चाहत के ही ख्वाब सजाया करते हैं


वो उलझी लटें सवार रहे है इबादत से

हम खुद को अच्छा वक्त सुझाया करते हैं


दीवारों पे दर्ज हैं वो किस्से एक अरसे से

आंसुओं से एक दास्तान मिटाया करते हैं


हमें अब मौत का डर नही लगता यारो

आजकल जिंदगी से घबराया करते हैं


article-image दीप जांगड़ा


 

दीप जांगड़ा की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए