shabd-logo

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय ( भाग - 2)

12 नवम्बर 2021

194 बार देखा गया 194
कयना की मीठी सी आवाज़ मयंक के कानो में पड़ी ,, मयंक ने पीछे पलट कर देखा तो कयना को देखता ही रह गया,, कद 5 फुट,, बड़ी हिरनी जैसी सुंदर आंखे जिनमे लगा गहरा काजल , गोरा सफ़ेद रंग,,, गुलाबी होंठ मेकअप के नाम पर आंखों में काजल और माथे पर छोटी सी बिंदी,, व्हाइट कलर के सूट में कयना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी,, मयंक उसमें खो सा गया । 

सर,,,, कयना फिर कहा ,, उसकी आवाज़ से मयंक होश में आया,,। 

जी,,,अब आप सेफ हैं यहां आपको कोई तंग नही करेगा,,। आप जा सकती हैं,,। मयंक ने कहा । 

जी,,,। कयना ने मुस्कान के साथ कहा और आगे बढ़ गई।

सुनिए,,,। मयंक ने उसे आवाज़ दी,। 

जी,, सर,,, कयना सहम सी गई । 

नाम क्या है आपका,,,? मयंक ने कयना से पूछा । 

जी कयना,,, कयना राठौर,,,। कयना ने डरते हुए कहा । 

हे रिलैक्स,,,,आप घबरा क्यों रही हैं,,, वैसे कोई निक नेम भी है आपका,,? मयंक ने अपनेपन से कहा।

जी,,, किया,,मेरे पेरेंट्स , रिलेटिव्स और फ्रेंड्स मुझे किया बुलाते हैं ,,। कयना ने जवाब दिया। 

ओके देन,, आज से मैं भी आपको किया कहकर बुलाऊंगा,,,। इंजीनिरिंग करने का क्यों सोचा,,? 

बस ऐसे ही ,,,। किया ने जवाब दिया। 

ब्रांच क्या है,,? मयंक ने फिर सवाल किया । 

मैकेनिकल ब्रांच,,किया अपना छोटा सा मासूम सा मुंह खोल कर सारे जवाब दिए जा रही थी । 

मैं भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग ही कर रहा हूं ,,, कोई भी हेल्प चाहिए हो तो बताना ,,। मयंक बहुत ही संजीदगी से किया से बात कर रहा था । 

जी जरूर सर,,। किया का जवाब था ।

ठीक है,,, जाओ अपनी क्लास में,, मयंक ने कहा । 

कयना ने हां में अपना सर हिलाया और अपने क्लास में चली गई,,,,।

इस तरह कयना और मयंक की दोस्ती गहरी होती गई,, उनकी नजदीकियां बढ़ गई,, और दोस्ती प्यार में बदल गई,,। पर कोई था जिसे मयंक और कयना की नजदीकियां रास नही आ रही थी ,,,। 

रोहित मेहरा,,, काले धंधों का बादशाह था वो,, ये वही रोहित मेहरा है , जिसने कयना की रैगिंग लेते वक्त उसके साथ बदतमीज़ी की थी और मयंक ने उसे बचाया था ,।
उस दिन से मयंक रोहित की आंखों में खटकने लगा था । 
रोहित मेहरा एक अमीर खानदान का बेटा था जो कॉलेज में ड्रग रैकट चलाता था , और साथ ही जिस्म फरोशी के धंधे में कई लोगो को उसने मजबूरन अपना शिकार बनाया था , वो लड़कियों की अश्लील वीडियोस और कपल्स की प्राइवेट मोमेंट्स की वीडियोस वायरल करके ये रैकेट चलाता था ।  रोहित की नज़र लगातार कयना और मयंक पर थी । देखते देखते एक साल पूरा हो गया और मयंक का फाइनल ईयर भी ,, कयना का अब सेकंड ईयर था पर आज तक रोहित के हाथ कुछ भी ऐसा नही लगा था जिससे वो मयंक को फंसा सके। 
मयंक ने अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया ,, अभी कयना की पढ़ाई बाकी थी , रोहित मयंक से जूनियर था तो अभी तो एक साल कॉलेज में रहना था उसे । कयना और मयंक एक दूसरे को दिलों जान से चाहते थे,,, मयंक बिजनेस में उलझा हुआ था ,,, और वो कयना को समय नही दे पा रहा था । रोहित लगातार कयना के करीब जाने की कोशिश कर रहा था , 

कयना कॉलेज के गार्डन में एक पेड़ के नीचे बैठी अपनी पढ़ाई कर रही थी , तभी वहां रोहित आकर बैठ गया ।

रोहित - हाय कयना,,, 😊। 
कयना ने एक नज़र रोहित को देखा और ऑकवर्ड सी स्माइल दी और धीरे से बोली ,,।

कयना - हाय,,,,। 

रोहित - आई एम सॉरी कयना मैंने तुम्हारे साथ बहुत बुरा सुलूक किया था कॉलेज का लास्ट ईयर है और कुछ दिन बाद एग्जाम्स होने वाले हैं उसके बाद तो मैं कॉलेज से चला जाऊंगा सोचा तुमसे माफी मांग लू,, आई एम रियली वेरी सॉरी कयना ,,,। 

कयना - इट्स ओके सर,,,।

रोहित - अ,,, फ्रेंड्स,,। रोहित ने कयना की तरफ अपना हाथ बढ़ा दिया,,। 

कयना ने मुस्कुरा कर अपना हाथ बढ़ा कर  उसकी दोस्ती कुबूल कर ली,,। 

मयंक बिजनेस के सिलसिले में विदेश गया था ,,, जिस वजह से उसकी कयना काफी दिनों तक बात नही होती थी ,,,। 

कयना को रोहित में जैसे अपना हमदर्द मिल गया था वो रोहित पर आंख बंद करके भरोसा करने लगी थी ,,, दिन बीतते गए,,।

कुछ दिनो बाद कॉलेज में फेयरवेल पार्टी थी ,, सभी जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए डांस परफॉर्म किया , गिफ्ट्स दिए । कयना और रोहित अच्छे दोस्त थे , इसलिए कयना और रोहित ने साथ में डांस किया,,। 
डांस खत्म होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा । डांस परफॉर्मेंस लगातार जारी थी , रोहित कयना का हाथ पकड़कर उसे पार्टी हाल से बाहर ले आया। 

कयना - क्या हुआ रोहित तुम मुझे यहां क्यों लाए हो,,? 

रोहित - कयना,,,, मैं ,, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं कयना,,, आई लव यू,,,। कहते हुए रोहित ने उसके चेहरे को अपने दोनो हाथो से पकड़,,। 

कयना - रोहित ये क्या कर रहे हो,,,? तुम जानते हो मैं और मयंक,,,। कयना इतना ही कह पाई कि रोहित ने उसके होठों को अपने होठों से जकड़ लिया,,। कयना ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की पर वो ऐसा नही कर पाई उसकी आंखों से आंसू बहने लगे , और वो वही बेहोश हो गई,, क्योंकि रोहित ने उसकी कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिला दी थी पर वो कुछ इस मात्रा में मिलाई थी कि आधे घंटे में होश आ सके । रोहित ने उसे अपनी बाहों में उठाया और कॉलेज में ही मौजूद अपने होस्टल के रूम में उसे ले गया। कुछ देर में कयना को होश आया उसने देखा कि वो एक अनजान कमरे में हैं,, वो जैसे ही उठी उसके ऊपर की चादर खिसक गई,, कयना ने खुद को निर्वस्त्र देखा तो उसकी आंखे हैरानी से फटी की फटी रह गई,,,। उसने बराबर में देखा तो  रोहित बैड के दूसरी तरफ बैठा हुआ डेविल मुस्कान से कयना को देख रहा था । कयना ने वापस से चादर से खुद को ढक लिया।

कयना - क,,,,क्या किया तुमने मेरे साथ,,,😭 कयना की आंखो से आंसू बहने लगे,,। 


रोहित - अभी तक कुछ किया नहीं है,,, बस तुम्हे ऐसे देखने की इच्छा थी वो पूरी कर ली,,। 


कयना - क्या चाहते हो तुम,,,?

रोहित - तुम्हे अपना बनाना चाहता हूं,,,। 

रोहित ने कयना का चेहरा एक हाथ से पकड़ लिया और उसके बेहद करीब आकर गुस्से में कहा।

रोहित - चुपचाप मेरे साथ कॉपरेट करो 😡 वरना तुम्हे ऐसे ही बाहर जाना होगा इसी हाल में,,। ये लो ये पेपर्स साइन करो अभी के अभी,,। 

कयना ने पेपर्स देखे,, उसकी आंखे हैरानी से बड़ी हो गई,,। अगले ही पल उसने वो पेपर्स रोहित के मुंह पर फेंक दिए,,। 

कयना - मैं ये पेपर्स साइन नही करूंगी ,,, तुमसे शादी कभी नही करूंगी ,,,,😡। 

रोहित - ठीक है,, फिर जाओ इसी हालत में बाहर,,,, निर्वस्त्र,,,। रोहित ने निर्वस्त्र शब्द पर ज़ोर देते हुए कहा। 

कयना को कुछ समझ नही आया,,, उसने मैरिज पेपर्स उठाकर साइन कर दिए,,। 

कयना - मैने तुम्हे अपना दोस्त समझा था रोहित,,,😭। पर तुमने मुझे धोखा दिया , कर दिए मैने पेपर्स साइन ,, मैं हो गई लीगली तुम्हारी वाइफ,,,😭। अब जो करने के लिए लाए थे वो भी कर लो,,,,😡😭 कहते हुए कयना की आंखो में गुस्सा और आंसू थे । उसने जैसे ही अपने शरीर से चादर को हटाने के लिए हाथ बढ़ाया , 

किया,,,, रोहित गुस्से में उस पर चीख पड़ा,,
रोहित ने उसका हाथ रोक कर उस चादर से कयना के जिस्म को बिना देखे वापस ढक दिया। रोहित की आंखो में नमी उतर आई जिसे कयना ने देख लिया था । कयना को रोहित का ये बर्ताव कुछ अजीब सा लगा उसे कुछ समझ नही आया वो हैरानी से रोहित को देख रही थी ।  कुछ देर में रोहित ने खुद को नॉर्मल किया ।

माना कि मेरे जिस्मानी धंधे का नाम अय्याशी है,,, पर किसी लड़की की मर्जी के बिना उसके करीब जाए इतना गिरा हुआ नही है रोहित मेहरा 😡😭। रोहित की बातों से उसका दर्द छलक रहा था । 

तुम्हारे कपड़े कल पार्टी में खराब हो गए थे , तुम्हारी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पाउडर मैने ही मिलाया था जिस वजह से नशे में तुमने सारी ड्रिंक अपने ऊपर गिरा ली इसलिए मैने तुम्हारे कपड़े हॉस्टल की कुक से चेंज करने के लिए कहा कुछ देर में तुम्हारे कपड़े लेकर वो आती होगी ।
रोहित बैड से उठ गया अब अपनी भावनाओं पर काबू रख पाना उसके बस में नही था , वो पलट कर कयना के पास गया उसने अपनी जेब से सिंदूर की डिब्बी निकाली और उसकी मांग में सिंदूर लगा दिया,,,। और उसे अपनी बाहों में भर कर धीरे से कहा ,,

रोहित - अब तुम सुरक्षित हो,,,ये सब मैने क्यों किया एक दिन तुम्हे पता चल जायेगा ,,, मैं मजबूर था ,, माफ कर दो किया,,,। 
रोहित की आंखो की नमी कुछ और बयां कर रही थी,, जिसे वो छुपाने की कोशिश कर रहा था । 
रोहित एक झटके में कयना से अलग हुआ, और रूम से बाहर चला गया,,। 

आगे जारी है,,,
आखिर क्या है रोहित की मजबूरी ,, क्यों किया उसने कयना के साथ ऐसा बर्ताव,, सभी इल्लीगल काम , जिस्मफरोशी ,  ड्रग्स रैकेट में क्या कोई और भी है जो है रोहित से भी ऊपर ,,। जानेंगे अगले भाग में,,। 

राधे राधे दोस्तों 🙏 अगर आपको मेरी कहानी अच्छी लगे तो कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं,,। 
धन्यवाद 🙏 

श्रद्धा ' मीरा '✍️
7
रचनाएँ
लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय ( hero v/s villian )
4.8
राधे राधे दोस्तो 🙏 आज मैं लेकर आई हूं एक नई कहानी कॉल बॉय जिंदगी का अनदेखा पहलू ,, एक ऐसे लड़के की कहानी जो जिस्म फरोशी का धंधा करता था पर अपनी मोहब्बत के लिए उसने सही रास्ता चुना कहानी बहुत ज्यादा बड़ी नही है , 7 पार्ट में खत्म हो जायेगी ,,। तो आइए शुरू करते हैं कयना और देवांक की कहानी । दोपहर का समय था , लंच के बाद कयना अपने कमरे में बैड लेटी हुई अपने मोबाइल में झांक रही थी ,, उसने व्हाट्स ऐप ऑन किया और एक एक कर मैसेज .
1

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग - 1)

9 नवम्बर 2021
25
3
4

राधे राधे दोस्तो 🙏 आज मैं लेकर आई हूं एक नई कहानी कॉल बॉय जिंदगी का अनदेखा पहलू ,, एक ऐसे लड़के की

2

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय ( भाग - 2)

12 नवम्बर 2021
12
1
0

कयना की मीठी सी आवाज़ मयंक के कानो में पड़ी ,, मयंक ने पीछे पलट कर देखा तो कयना को देखता ही रह गया,,

3

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग - 3)

13 नवम्बर 2021
11
1
0

रोहित एक झटके में कयना से अलग हुआ, और रूम से बाहर चला गया,,। <div><br></div><div>कयना रोहित की

4

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग- 4)

15 नवम्बर 2021
10
1
3

रोहित ने कयना का हाथ पकड़ा और उसे वापस अपनी बाइक के पास ले गया उसने बिना कयना <div>की तरफ देखे

5

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय ( भाग - 5)

22 दिसम्बर 2021
2
0
0

रोहित ने हां में सर हिला दिया और कयना तुरंत ही वहां से चली गई।<div><br></div><div>रोहित रूम में वापस

6

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग -6)

22 दिसम्बर 2021
5
1
1

प्रेजेंट टाइम,,<div><br></div><div>दस दिन बीत चुके थे हॉस्पिटल में रोहित को पर,, उसे होश नही आया था,

7

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (अंतिम - भाग)

22 दिसम्बर 2021
4
1
1

देवांक अपनी आप बीती सुना रहा था,,। <div><br></div><div>मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी के अगली सुबह,,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए