shabd-logo

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग - 3)

13 नवम्बर 2021

123 बार देखा गया 123
रोहित एक झटके में कयना से अलग हुआ, और रूम से बाहर चला गया,,। 

कयना रोहित की बातों से अब तक सदमे में थी,, तभी होस्टल की कुक उसके लिए कपड़े ले आई,,। 

कुक - अब कैसी तबियत है मैडम ,,, ये लीजिए आपके कपड़े और ये नीबू पानी पी लीजिए आपको अच्छा लगेगा,,। 

कयना - रख दो,,,। कयना ने फीका सा जवाब दिया। 

कुक - एक बात कहूं मैडम,,, रोहित भैया गुंडागर्दी करते हैं सारा कॉलेज ये बात जानता है पर वो दिल के बुरे नही है,, हम जैसे गरीबों की बहुत मदद करते हैं । मेरे पति के ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं थे मेरे पास तो उन्होंने ही मेरी मदद की थी , अभी 20 मिनट पहले जब बेहोशी की हालत में वो आपको लाए थे ,, तब उन्होंने मुझे बुलाकर आपके कपड़े चेंज करके दूसरे कपड़े लाने को कहा मैं पूरा टाइम आपके साथ थी बस अभी दस मिनट के लिए कपड़े लेने गई तब रोहित भैया कुछ देर के लिए इस रूम में आए थे । सच कहूं तो बहुत किस्मत वाले हैं रोहित भैया जो आप उनकी पत्नी,,। 

पत्नी,,, कयना ने हैरानी से कहा । 

हां पत्नी ,,, जब वो आपको लेकर आए तो बहुत परेशान थे,, मैने जब आपके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप उनकी पत्नी हैं । और इतनी चिंता तो पति को ही होती है ना मैडम,,,अच्छा मैं चलती हूं। कयना बहुत ध्यान से कुक की बाते सुन रही थी , उसके सोचने समझे की शक्ति तो जैसे खत्म हो चुकी थी उसे समझ नही आ रहा था कि आखिर रोहित है क्या ,,? 
इतना कहकर कुक वहां से चली गई। 

होस्टल की कुक ने कयना को कभी नही देखा था क्योंकि कयना का खुद का घर था कहने के लिए उसकी अपनी नानी के अलावा उसका कोई नही था , उसकी मां उसके जन्म के कुछ समय बाद ही कैंसर की बीमारी से चल बसी , और कुछ दिनो पहले उसके पिता एक रोड ऐक्सिडेंट में गुज़र गए,,, और वो अपने स्कॉलरशिप के पैसों से पढ़ाई लिखाई करती थी ,, और घर खर्च के लिए पार्ट टाइम जॉब करती थी , मयंक ने कई बार उसकी मदद करनी चाही पर  कयना कभी उसकी मदद नहीं लेती थी ,, हमेशा कभी दोस्ती का , तो कभी प्यार का वास्ता देकर उसे मना कर देती थी । 

कयना  अपने घर जाने के लिए रात में ही कॉलेज से बाहर निकल गई,,,वो कुछ आगे ही जा पाई थी , कि एक बाइक उसके सामने आ गई ,,,।

तुम,,,😡। रोहित को अपने सामने देख कर कयना का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। 

बैठो ,,,,,। कहकर रोहित ने पीछे की सीट की तरफ इशारा आंखों से इशारा किया। 

तुम्हारे साथ कही नही जाना मुझे ,,, मुझे अपने घर जाना है और मैं चली जाऊंगी,,😡😭 इतना कहकर कयना ने अपनी नज़रें रोहित पर से हटा ली ,,कयना की आंख में नमी बरकरार थी । 

देखो चुपचाप पीछे बैठो ,, तुम्हे घर जाना है मैं छोड़ दूंगा इस तरह अकेली सड़क पर मत जाओ,, तुम्हारा अकेले जाना ठीक नही ,, रोहित ने हल्के गुस्से में कहा ।

पर कयना नही मानी और आगे बढ़ गई,,, रोहित अपनी बाइक लिए वही खड़ा रह गया । 

कयना कुछ दूर आगे बढ़ी कि तीन चार लड़के उसके आगे आकर खड़े हो गए उन्होंने कयना का रास्ता रोक लिया,,। एक लड़के ने कयना का हाथ पकड़ लिया कयना ने अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश की पर नाकामयाब रही ,,। 
वही कुछ दूरी पर खड़े हुए रोहित ये सब देख रहा था ,, उसे बहुत गुस्सा आया और वो उन लड़कों की तरफ बढ़ गया ,,,। उसने उस लड़के को गर्दन से पकड़ कर दीवार से लगा दिया जिसने कयना का हाथ पकड़ा था । रोहित ने उन सबको कुछ ही पल में धूल चटा दी उस हाथापाई में रोहित को भी कुछ चोटें आई थी ,,। पर रोहित ने अपने पीछे से गन निकली तो वो लड़के रोहित से डर कर भाग गए,,। 

रोहित के हाथ में गन देखकर कयना का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया,,। 

कयना - क्या समझते हो खुद को तुम ,,? यही सब आता है तुम्हे ,,, गुंडागर्दी ,, मारपीट,, अय्याशी,,,😡😡😭😭। कितनी बेरहमी से पीटा तुमने उसे,,? 

रोहित - उसने तुम्हे हाथ लगाया,,,😭😡 मुझसे बर्दाश्त नही हुआ,,😭😡। 

कयना - कैसे होता तुम्हे बर्दाश्त,,,? क्योंकि,,, ये,, ये सब करने का हक तो सिर्फ तुम्हारा है ,,😭😡 और अब शादी की मोहर लगाकर ये सब करने के हकदार भी बन चुके हो तुम,,, तो क्यों चले गए थे होस्टल रूम से बाहर ताकि अपने आप को अच्छा साबित कर सको मेरी नज़रों में ,,😡😭 क्यों रुके हो तुम अब तक ,,, इसलिए शादी की थी ना मुझसे तो मिटा लो अपनी हवस,,,😡😭। 

बस किया बस😡😭,,, कहते हुए रोहित ने अपना हाथ उठा दिया और हवा में ही रह गया,, कयना ने डर कर अपनी आंखे बंद कर ली,,। अगले पल रोहित ने कयना को उसके कन्धों से पकड़ा और कहना शुरू किया,,। 

तुम्हे,,,मेरे बारे में जो सोचना है सोचो,,, जो नाम देना चाहती हो मुझे दे दो , गुंडा , मवाली, ड्रग स्मगलर , अय्याश,,जो समझती हो समझो,,।  पर मेरी मोहब्बत को गाली मत दो किया,,😡😡😭😭 मेरा प्यार झूठा नही है किया,,,😡😭। 

कयना रोहित की आंखो में सच्चाई साफ देख पा रही थी ,,, एक पल को कयना रोहित के चेहरे में खो सी गई उसने पहली बार रोहित को नज़र उठा कर नज़र भर के देखा था । रोहित बहुत हैंडसम था , अगले पल बारिश होने लगी बारिश की बूंदे रोहित और कयना के चेहरे को गीला कर रही थी ,, रोहित की होठ के साइड से निकलते खून पर कयना की नज़र पड़ी,, न चाहते हुए भी कयना ने खुद ब खुद रोहित के होठों को अपने होंठों से कवर कर लिया । कयना की इस हरकत पर  रोहित की आंखे हैरानी से बड़ी हो गई , रोहित और कयना के लिए ये एहसास बिल्कुल नया था। कुछ देर में रोहित भी कयना का साथ देने लगा । अचानक बिजली कड़की जिसकी आवाज़ से रोहित होश में आया,,। उसने कयना को एक झटके में खुद से दूर कर दिया। कयना ने भी शर्म से अपनी नज़रें झुका ली,,,। रोहित ने कयना का हाथ पकड़ा और उसे वापास अपनी बाइक के पास ले गया उसने बिना कयना 
की तरफ देखे ही कहा , 

रोहित - चलो तुम्हे तुम्हारे घर छोड़ देता हूं,,, कयना ने इस बार कुछ नही कहा और चुपचाप रोहित के साथ चल दी । 

आगे जारी है,,,। 
आखिर क्या है रोहित का राज़,, क्या कयना के दिल में भी रोहित के लिए जज़्बात हैं,,,? जानेंगे अगले भाग में,,। 

राधे राधे दोस्तों 🙏आगे की कहानी नेक्स्ट पार्ट में अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो माफी चाहती हूं आपको कहानी कैसी लग रही है मुझे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं  जैसे आपको कहानी के अगले भाग का इंतजार रहता है वैसे ही मुझे आपके कॉमेंट्स का इंतजार रहता है आपके कॉमेंट्स मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं धन्यवाद 🙏😊

श्रद्धा ' मीरा ' ✍️
7
रचनाएँ
लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय ( hero v/s villian )
4.8
राधे राधे दोस्तो 🙏 आज मैं लेकर आई हूं एक नई कहानी कॉल बॉय जिंदगी का अनदेखा पहलू ,, एक ऐसे लड़के की कहानी जो जिस्म फरोशी का धंधा करता था पर अपनी मोहब्बत के लिए उसने सही रास्ता चुना कहानी बहुत ज्यादा बड़ी नही है , 7 पार्ट में खत्म हो जायेगी ,,। तो आइए शुरू करते हैं कयना और देवांक की कहानी । दोपहर का समय था , लंच के बाद कयना अपने कमरे में बैड लेटी हुई अपने मोबाइल में झांक रही थी ,, उसने व्हाट्स ऐप ऑन किया और एक एक कर मैसेज .
1

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग - 1)

9 नवम्बर 2021
25
3
4

राधे राधे दोस्तो 🙏 आज मैं लेकर आई हूं एक नई कहानी कॉल बॉय जिंदगी का अनदेखा पहलू ,, एक ऐसे लड़के की

2

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय ( भाग - 2)

12 नवम्बर 2021
12
1
0

कयना की मीठी सी आवाज़ मयंक के कानो में पड़ी ,, मयंक ने पीछे पलट कर देखा तो कयना को देखता ही रह गया,,

3

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग - 3)

13 नवम्बर 2021
11
1
0

रोहित एक झटके में कयना से अलग हुआ, और रूम से बाहर चला गया,,। <div><br></div><div>कयना रोहित की

4

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग- 4)

15 नवम्बर 2021
10
1
3

रोहित ने कयना का हाथ पकड़ा और उसे वापस अपनी बाइक के पास ले गया उसने बिना कयना <div>की तरफ देखे

5

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय ( भाग - 5)

22 दिसम्बर 2021
2
0
0

रोहित ने हां में सर हिला दिया और कयना तुरंत ही वहां से चली गई।<div><br></div><div>रोहित रूम में वापस

6

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (भाग -6)

22 दिसम्बर 2021
5
1
1

प्रेजेंट टाइम,,<div><br></div><div>दस दिन बीत चुके थे हॉस्पिटल में रोहित को पर,, उसे होश नही आया था,

7

लव स्टोरी ऑफ कॉल बॉय (अंतिम - भाग)

22 दिसम्बर 2021
4
1
1

देवांक अपनी आप बीती सुना रहा था,,। <div><br></div><div>मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी के अगली सुबह,,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए