बात- बात पर आँखों से अश्रु आ जाती हैं
मानती हूँ कि मैं दिल की कमजोर हूँ
किंतु बुरी भी नहीं हूँ||
दिल को कठोर रखना सीख रही हूँ
मानती हूँ कठोर रहना सीख जाऊँगी
किंतु अभी सीख नहीं पायी हूँ||
जब तक हृदय कोमल है
तब तक दुनिया के लिये प्रेम लिये घूम रही हूँ||
जिस दिन मैं सब से किनारे कर लूँ खुद को
किसी के प्रति प्रेम न रहे
किसी की बात का कोई परवाह न रहे
उस दिन समझ लेना मेरा हृदय कठोर हो गया
मैं पत्थर दिली हो गयी||