मांस बिक्री पर चार दिन का बैन क्या लगा दिया सोनाक्षी सिन्हा भारत को बेनिस्तान बता रहीं है अरशद वारसी कह रहें है देश का तालिबानीकरण हो रहा है समझ मैं नहीं आ रहा इन बॉलीवुड कलाकारों को क्या हो गया है ?
जो लोग मांस खाते है या खाना पसंद करते है उन्हें यह तो कतई नहीं कहा जा रहा है कि वे मांस खाना हमेशा के लिए छोड़ दें या देश में मांस बिक्री पर प्रतिबन्ध हमेशा के लिए लगा दिया गया है तो फिर इतना बवाल क्यों जब कि यह बैन हमारे जैन भाइयों के पवित्र पर्व (पर्युषण पर्व )को देखते हुए ही तो लगाया गया है,और फिर भारतीय संस्कृति भी तो यही सिखाती है कि सभी धर्म-समुदाय के लोग अपने त्योंहार एक ही छत के नीचे मिल जुल कर मनायें फिर इतना हंगामा क्यों
और ऐसा भी नहीं है कि जो लोग मांस खाते है या पसंद करते है वो सुबह- शाम सिर्फ मांस ही खाते है कभी रोटी-सब्जी भी खाते है तो क्या ये लोग इन चार दिनों में रोटी-सब्जी नहीं खा सकते और अगर खा सकते है तो फिर इस मुद्दे पर किसी को भी राजनीती करने की कतई जरूरत नहीं है चाहे कांग्रेस पार्टी हो,शिव सेना हो,कोई मुस्लिम संगठन हो या बॉलीवुड कलाकार हो क्यों कि भैया इस देश में बहुत बड़ी आबादी ऐसी भी है जो मांस खाना तो दूर मांस को देखने में भी उन्हें घिन्न आती है फिर भी आप लोगों के लिए हर शहर,हर गाँव में मांस बिकता है अतः इन लोगों के बारे में भी सोचो ये लोग भी बवाल मचा सकते है कि मांस खुले में बिकने नहीं देंगे,खुले में पकने नहीं देंगे भैया देश सबका है वो लोग भी उतना ही अधिकार रखते है जितना मांस खाने वाले लोग रखते है.............