जब हम कोई ऐसा कार्य (जिसका प्रभाव अन्य लोगों पर भी पड़ता है तो) करते है,या करना चाहते है तो जरुरी नहीं वो सबको अच्छा लगे या पसंद आये, हो सकता है वो सब को या कुछ लोगों को अच्छा ना लगे,यदि अच्छा लगे तो कोई बात नहीं, अगर अच्छा नहीं लगता है तो क्या ?
हमें उस कार्य को करना चाहिए या नहीं करना चाहिए,उस पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए या क्या नहीं देनी चाहिए, यह निर्णय हमें सोच समझ कर लेना होगा
जिस तरह उस कार्य को करना हमारा अधिकार है ठीक उसी तरह उस कार्य को हम नहीं करें यह उस व्यक्ति का अधिकार है जिसे वह पसंद नहीं है,जिस से उसको परेशानी हो रही है, अतः सबसे निवेदन है कृपया ऐसा कोई कार्य न करें जिस से किसी को कोई परेशानी होती हो ,आपत्ति हो,क्यों कि सब को सामान अधिकार मिले हुए है और तभी एक सभ्य समाज का निर्माण होगा जिसमें तू-तू मैं-मैं की कोई जगह नहीं होगी.............