shabd-logo

कैंसर से लड़ता बच्चा

17 नवम्बर 2024

6 बार देखा गया 6

मै जब 14 साल का था मुझे बताया गया की मेरे पास जिने के लिए सिर्फ 2 महिने है।
मै हमेशा से ही खुशमिजाज लड़का रहा हू.. मुझे पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलना पसंद है पिछले साल मैने 9 वी कक्षा को उत्कृष्ट अंको द्वारा उत्तीर्ण किया परीक्षा के बाद हम सब ने होली सेलिब्रेट किये होली के बाद मुझे तेज बुखार और सिर दर्द की शिकायत हुवा। हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया कुछ ही दिनों मे मेरा वजन तेजी से घटने लगा तब हमे चिता हुई कई सरे टेस्ट होने लगे मझे आख़री स्टेज मे ब्लड कैंसर का पता चला डाक्टरो ने कहा आपके बेटे के पास जिने के लिए सिर्फ दो महीने है
माँ पापा टूट गये है लेकिन मेरे लिए उनको हिम्मत जुटानी पड़ी। जब मैने अपना बाल सेव किया तो पापा ने कहा सबसे स्मार्ट लग रहे हो । दर्दनाक कीमोथेरेपी सत्रों के दौरान मुझे डांस से बहोत हिम्मत मिला मेरा पिछला साल काफी सकारात्मक रहा है लेकिन मै अभी भी खतरे से बहार नही हू! मेरे बहोत सारे सपने है मै हर दिन इस तरह से जी रहा हू की ये आखिरी दिन हो...

1
रचनाएँ
मै एक फाइटर हूं
0.0
यह कहानी एक 14 साल की बच्चे की है जो कैंसर से लड़ रहा होता है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए