shabd-logo

दाढ़ी का सफेद बाल

30 मार्च 2022

36 बार देखा गया 36

दोस्त का कॉल आया सुन प्राइवेट बैंक में केशियर का पद खाली है ,करेगा क्या ? मस्त सैलरी है।

article-image

 मैंने कहा तेरी दाढ़ी में सफेद बाल आ गए हैं ना ?

 उसने कहा क्या ?

 मैंने कहा तू सुबह 8:30 -9 बजे जाता है और शाम को भी लगभग आठ 8:30 बजे आता है ।

ना घर में सब्जी लाता है ना भाभी जी और बच्चों को ज्यादा टाइम देता है कभी-कभी संडे को भी जाना पड़ता है।

साली से भी कहा बात कर पाता होगा।

 ध्यान और योगा तो कभी करता ही नहीं ना ही कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना पाता है थोड़ा बहुत सेल्स टारगेट भी कंपनी दे ही देती होगी 

ऊपर से नीचे तक सफेद बाल हो गए हैं न

 हां मेरी सैलरी थोड़ी कम है लेकिन मैं हर काम टाइम टू टाइम करता हूं और अपना बेस्ट देता हूं खुद के लिए भी टाइम निकालता हूं और फैमिली के लिए भी ।

रोज ध्यान योगा भी करता हु।

उसने धीरे से कहा चल ठीक है बाय मिलते हैं अगले संडे चाय पर नीलम होटल पर,

 मैंने मजाकिया लहजे में कहा अगले संडे तो मार्च क्लोजिंग करेगा ना ।

उसने झल्लाकरफोन काट दिया ।

मैं कहने वाला था मेरे भी एक दो बाल सफेद हो गए हैं दाढ़ी के।

बस यूं ही लिखा कोई कैशियर हो तो दिल पर मत लेना।

Ramakant pandit sehore

रमाकांत पंड़ित की अन्य किताबें

काव्या सोनी

काव्या सोनी

Bahut accha likha aapne 👌

30 मार्च 2022

आंचल सोनी 'हिया'

आंचल सोनी 'हिया'

अच्छा लिखा है आपने.. हमे पसंद आया(◍•ᴗ•◍)🙏🌸

30 मार्च 2022

रमाकांत पंड़ित

रमाकांत पंड़ित

30 मार्च 2022

धन्यवाद हिया जी

1

स्कूल वाली दोस्त भाग 1

27 मार्च 2022
6
5
3

में उसे देखते ही पहचान गया चहरे पर प्रसन्नता लिये में उसकी डेस्क के पास गया , डेस्क के पास देखते ही उसने मुझे सर कह कर संबोधित किया, उसके सर कहते ही मुझे कुछ अजीब लगा, साथ ही बैंक में आने का कारण भी य

2

दाढ़ी का सफेद बाल

30 मार्च 2022
5
2
3

दोस्त का कॉल आया सुन प्राइवेट बैंक में केशियर का पद खाली है ,करेगा क्या ? मस्त सैलरी है।  मैंने कहा तेरी दाढ़ी में सफेद बाल आ गए हैं ना ?  उसने कहा क्या ?  मैंने कहा तू सुबह 8:30 -9 बजे जाता ह

3

अधूरी , आंखे

30 मार्च 2022
6
2
4

आंखों से बरसती है जो कभी, आंखों में बसा करती थी वो कभी, आंखों से झलका करती थी जो कभी, आंखों से बचा करती है वो अभी, आंखों से ही बयां करती थी जो, आंखों में ही गुम है अभी, "मेरी अधूरी कहानी" Ramakant pan

---

किताब पढ़िए