shabd-logo

दंश

25 सितम्बर 2021

13 बार देखा गया 13

उन क्षणों में अंतराल कहाँ से आता जब गगनचुंबी इमारतों से घिरी एक इमारत के कमरे से कहासुनी निकल कर फुटपाथ से होकर पार्क के एक कोने में आकर दम तोड़ रही हो...और वो खिलखिलाहट में बदलकर तुम्हारे चेहरे की रंगत और गालों के गड्ढे पर सिमट आई हो।

नहीं सूझा मुझे कुछ कभी ऐसे क्षणों में जब तुम्हारी बदलती रंगत और तेवर मुझे अचंभित कर रहे होते।

आज समझ में आता है जिन्दगी की कशमकश और स्वतंत्रता की छटपटाहट में तुम कितनी निरीहता से समर्पण करते करते  जिन्दगी को अलविदा कह गयी_ काश मैं तुम्हें समेट पाता, तुम्हें समझ पाता और संजो पाता तुम्हारे बिखर जाने से पहले तुम्हारे वजूद को और अपना अंश बना पाता।

चेहरे पर आकर गिरी टहनियों से एक ओस की बूंद आंसुओं में कब बदल गयी पता ही नहीं चला।

आज का ही दिन तो था_ हर बार की तरह गीत गुनगुनाती तुम भागी और काल के ग्रास का निवाला बन हमेशा के लिये मुझे अकेला छोड़ गयी।

मुझमें अभी वो दंश बाकी है।

समाप्त!



DrRajesh Mishra की अन्य किताबें

DrRajesh Mishra

DrRajesh Mishra

कृपया पढ़ें और अपना रिव्यू जरुर दें!

25 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए