10 रूही की माँ काजल की कंपनी मे HR की पोस्ट पर थी। रूही अपने दादी के साथ रहती।
एक दिन काजल ने ऑफिस से तीन दिन की छुट्टी ले रखी थी। काजल ने देख रुही ज्यादा तर अपने दादी पास रहती हैं। माँ के पास रहती ही नहीं।
दो से काजल ये भी देख रही थी कि रुही की दादी रुही से घर के काम भी करवा रही है। पढ़ाई भी करने को कहती हैं। रुही खेलती भी हैं। लेकिन मोबाईल टीवी देखने को नहीं कहती हैं।
तब काजल ने पूछा- माँ आप काजल को टीवी या मोबाइल क्यों नहीं देखने देते हो। बच्ची हैं मन लगा रहेगा।
अभी इतनी छोटी हैं काम भी करवाते हो। तब ये आगे क्या करेगी।
तब दादी ने मुस्कुरा कर कहा- बहु रूही अभी छोटी हैं इसलिए उसमे अच्छे गुण डाल रही हूँ । लड़का हो या लड़की दोनों को काम सीखना चाहिये। मोबाईल या टीवी देख अपना समय क्यूँ गवाये। उतना देर मे अगर कुछ सिख ले। बच्चों को आगे चल कर बहुत काम आता हैं।
इस बिजी टाइम कहाँ किसी को टाइम हैं अपना कीमती टाइम खराब करे।
अगर अभी से घर भी संभालेगी तो ससुराल मे
जॉब के साथ सब कुछ कर लेगी।