होटल के रूम मे गृहमंत्री सोफे पर बैठे है। बगल वाले रूम क गेट खोलकर आर्यन आकर " हेल्लो मंत्री जी कैसे हो , आपके ग्रह हालचाल कैसे है ?
"सब बढ़िया है, बस आप चिप दे दो । " गृहमंत्री उसे देखकर बोला ।
आर्यन गहमंत्री के करीब आकर " ये रही तेरी चिप " आर्यन उसकी ओर चिप बढ़ाता है । गृहमंत्री चिप लेकर खुश होकर " तू जो चाहता है समझो तुम्हे वह मिल गया " आर्यन से हाथ मिलाता है । आर्यन मुस्कुराकर " इसी बात पर गले मिलते है "
आर्यन गृहमंत्री के गले लगकर मुड़कर दरवाजे की ओर चलने लगता है और रूम से बाहर चला जाता है । गृहमंत्री खुश हॉट हुए " इस चिप को लैपटॉप से लगाओ । "
"सर हमारा लैपटॉप गायब है " कमांडो देखकर बोला ।
" पकड़ो उसे " गृहमंत्री घबराकर बोला ।
दो कमांडो सुनते ही दौड़ने लगते है। वः गृहमंत्री का फ़ोन बजता है । गृहमंत्री फोन उठाकर कान में लगाकर " मै तुझ जींद नहीं छोडूंगा ।
आर्यन होटल से बाहर आकर कार में बैठकर कार चलाकर - धन्यवाद अपने खिलाफ सबसे बड़ा सबूत देने के लिए, तू जासूस भेज सकता है मै नहीं , याद तेरा नौकर जयराज यानि जय मेरा जिगरी है । "
गृहमंत्री जब घर स निकल रहा होता है तब जय उसके रूम म जय देने क बहाने से आकर वह लैपटॉप उठाकर अपनी कोट में से दूसर लैपटॉप निकाल कर रख देता है।
वही आर्यन गृहमंत्री से हाथ मिलाकर फिंगर और गले मिलकर धड़कन को स्कैन करता है जिससे अभिषेक लैपटॉप खोलता है.
गृहमंत्री सदमा खाकर बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है । वही कार में आर्यन क बगल म बैठी सिया " मिसाइल मिल गई "
आर्यन को मैप में उसकी लोकेशन दिखाती है आर्यन उस ओर कार चलाने लगता है । आर्यन बिल्डिंग के बाहर कार रोककर " तुम यही रुको , जय तुम आर्मी हेडक्वाटर इन्फॉर्म कर दो और सिया तुम मुझे उनकी लोकेशन बताना काउ कहा इस ड्रोन से ."
आर्यन एके 47 लेकर कार से नीचे उतरकर चलने लगता है । सिया गृहमंत्री क गुंडों की लोकेशन बताती जाती है और आर्यन उन्हें मारता जाता है । आर्यन मिसाइल के पास बैठे आदमी के सामने आता है । आर्यन को वह व्यकित देखकर " कौन है तू "
आर्यन उसके मुंह में मुक्का देकर " थारा बाप "
व्यकित कुर्सी से नीचे गिरता है और हड़बड़ा कर खड़ा होकर " कहाँ सालो मारो इसे "
आर्यन उसकी कॉलर पकड़कर " बाहर देख सभी यमपुरी पहुंच चुके । "
आर्यन दो मुक्के मुंह में मारता है तो वह व्यक्ति कम्प्यूटर में पासवर्ड डालता है मिसाइल दिखती है , तुरंत ही आर्यन उसको गोली मारकर " बाप से होशियारी "
प्रधानमंत्री गृहमंत्री को फोन लगाकर जो हॉस्पिटल म भर्ती होता है उस सदमे के बाद " अपना इस्तीफ़ा दे दो "
गृहमंत्री के रूम में एन आई ए की टीम आती है और गृहमंत्री को पकड़कर चलने लगती है और एक बैनटी बस मै बैठाकर कार में बैठकर चलन लगते है । शहर से बाहर सुनसान रास्ते पर बैनटी बस रूकती है । ा गेट खुलता है आर्यन रोहन की कॉलर पकड़कर खड़ा होता है । आर्यन गृहमंत्री की ओर बंदूक करता है । गृहमंत्री देखकर " मुझसे होशियारी "
आर्यन गोली मारकर " इसे होशियारी नहीं देश कहते है । "
गृहमंत्री को मरा हुआ देखकर रोहन डरकर " क्या कर दिया "
आर्यन उसकी ओर बंदूक उछालता है " मैंने या तुमने "
"बेटा हमसे होशियारी " रोहन आर्यन की ओर पिस्टल करकर टिगर दबाता है । पर उसमे गोली नहीं होती है तो वह डर जाता है । आर्यन दूसरी पिस्तौल निकालकर गोली चलाकर " बेटा हम तो पैदाईसी होशियार है "
दो गोली रोहन क सीने पर लगती है और वह धम्म की आवाज क साथ जमीन पर गिर जाता है ।
वही रॉ चीफ प्रभाकर पांडेय सिया को आर्यन की फोटो दिखाकर " इसे मार दो मैं तुम्हे रॉ का टॉप ऑफीसर बनादूंगा ।
सिया " सच सर ! " सिया उसको गोली मारकर " जिसको मरण की बात कर था वह मेरी मांग दा सिन्दूर है । प्रभाकर पांडेय जमीन पर गिर जाता है ।
आर्यन और सिया जय अभिषेक आर्मी हेलीकाप्टर से देहरादून आते है । हेलीकाप्टर लैंड होता है और आर्यन, सिया,जय ,अभिषेक गेट खोलकर नीचे उतरते है और सामने खड़े बिग्रेडियर सूर्य देव और आर्यन की माँ क पैर छूते है । बिग्रेडियर चारो को लगे लगाकर " प्रॉउड ऑफ़ माय सन "
उसके बाद आर्यन की दीदी उन तीनो को गले लगाकर " लव यू माय लिटल ब्रदर ।
आर्यन और सिया की शादी हो जाती है । वह दोनों रूम में बेड पर लेटे होते है और सिया आर्यन के सीने पर सिर रखकर " नेस्ट मिशन "
आर्यन उसको बांहो में भरकर " एक नन्ही सी परी । "
कहानी समाप्त हुई , फॉलो और ससक्राइब करना मत भूलना इससे भी अच्छी कहानी को इंजॉय करने के लिए बिलकुल कहानी फॉर्मेट में ।