shabd-logo

फौजी हिन्दुस्तान का

2 अक्टूबर 2021

22 बार देखा गया 22


सिया आर्यन को पकड़कर तैर कर नदी से बाहर आती है और उसका हाथ अपने कंधे पर से होकर गले में डालकर चलने लगती है और सड़क पर टैक्सी रोक कर उसमे दोनों बैठ जाते है और हॉस्पिटल आते है जहां डॉक्टर आर्यन के कंधे से गोली निकालता है और बाहर आता है . उसके बाद सिया रूम में आती है । आर्यन बेड पर लेटा होता है । वह बेड पर बैठकर आर्यन का हाथ पकड़ती है। 

सिया - " मुझे माफ़ कर दो। "

सिया रोने लगती है । आर्यन आँखे खोलता है और सिया के आंसू पोछते हुए सिर हिलाकर मना करता है । सिया उत्साहित होकर - " इस चिप में क्या है ?"

आर्यन मुस्कुराकर - " खुद देख ले "

सिया लैपटॉप में चिप लगाकर वीडियो प्ले करती है ।  सिया देखकर - " यह तो जीजा जी है !"

आर्यन - " यह रॉ ऑफीसर थे यह सिर्फ मै पापा और दीदी जानते थे । "

सिया - "ऐसा कौनसा मिशन था कि उनकी जान चली गई ।"

आर्यन कहानी सुनाता है कि  "उसके जीजाजी वर्ल्ड पीस मीटिंग में हमारे ग्रह मंत्री जी के साथ गए थे और यह चिप देने वाला डॉक्टर भी उनके साथ था । "

होटल के रूम के अंदर ग्रह मंत्री और उसके सामने पाकिस्तानी आई एस आई चीफ रफीक बैठा होता है ।  आर्यन के जीजाजी रूम के अंदर आते है और ग्रह मंत्री को सलाम करते है । 

आर्यन के जीजाजी - " सर आपका बाहर इंतज़ार हो रहा है । "

गृहमंत्री - " मै पांच मिनट में आया ,तुम चलो । "

 आर्यन के जीजाजी अपना मोबाइल गेट के पास रखे फ्लावर बकेट के पास रखता हुआ गेट खोलकर बाहर आ जाता है।  

गृहमंत्री  फाइल रफीक को देते हुए - " ये रही हमारे रॉ एजेंट की फाइल जो इस वक्त पाकिस्तान में है, और वह रिसर्च जो हमारी है , पर मेरा पैसा और परमाणु बम ।

रफीक - " वह तुम्हे इंडिया में मिल जाएगी और पैसा तुम्हारे स्विस बैंक में ट्रांसफर कर दिए है । "

रफीक गृहमंत्री को लैपटॉप में ट्रांसजेक्शन रिपोर्ट दिखता है। आर्यन के जीजा जी गेट खोलकर रूम के अंदर आता है - " सर "

और आर्यन के जीजाजी अपना मोबाइल उठाकर जेब रखते हुए - " आपका ही इंतजार हो रहा है "

आर्यन के जीजाजी मुड़ते है तब रफीक को शक हो जाता है।  रफीक खड़ा होकर - " रुको "

आर्यन के जीजाजी दरवाजा से बाहर आकर दौड़ने लगते है , रफीक दौड़कर दरवाजे से रूम के बाहर आकर - " पकड़ो उसे "

वहां खड़े आठ कमांडो में से चार दौड़ने लगते है । अब आर्यन के जीजाजी आगे कमांडो उनके पीछे दौड़ रहे है । एक कमांडो पिस्तौल निकाल कर आर्यन के जीजाजी को गोली मारता है, पर आर्यन के जीजाजी अपने आगे की ओर झुकते है फिर अपने आप और मजबूती के साथ खड़ा करकर और तेज दौड़ने लगता है। आर्यन होटल से बाहर आकर कार बैठे उस आदमी को चिप देकर - " निकलो " वह आदमी कार चलने लगता है वही आर्यन के जीजाजी उन कमांडो की ओर गोली चलाता है । वह चारो मारे जाते है पर गृहमंत्री आकर आर्यन के जीजाजी को लगातार तीन गोली मार देता है । आर्यन के जीजाजी वही गिर जाते है और इस तरह देश के लिए अपनी जान कुर्बान करते हुए शहीद हो जाते है , पर देश की बिकाऊ मीडिया द्वारा यह खबर दिखाई जाती है कि अमर प्रताप सिंह ने जो कि बिग्रेडियर सूर्य देव सिंह जिनकी बहादुरी की गाथा हर किसी की जुबान पर है ने अपना जमीर पाकिस्तानी हुक्मरानो को बेचकर हमारे प्रिय गृहमंत्री पर वर्ल्ड पीस मीटिंग में जान लेवा हमला क्र दिया , जिसमे भगवानकी दया और देशवासियो की दुआ और प्यार की बदौलत बच गए पर उनके चार अंग रक्षक शहीद हो गए ।"

आर्यन कहानी सुनाना बंदकर कराहकर रोने लगता है तो सिया उसे गले से लगाकर अपने प्यार की प्यार भरी छाँव देती है ।

आर्यन - " और उस रिसर्च में था , हमारे देश के महान न्यूरो लॉजिस्ट साइंटिस्ट सुब्रमण्डययम अय्यर ने एक ऐसी न्यूरॉन चिप बनाई , जिससे पागल इंसान भी ठीक हो सकता था , बस उसके माता [पिता भाई बहिन से उसकी यादे लेनी होती थी ।  यह न्यूरॉन चिप उसकी यादो को फिर रीसायकल करकर अपने अंदर रखकर उसकी याददाश्त वापस ला सकती थी , पर हमारे गृहमंत्री इस चिप का उपयोग स्वहित में करकर भारत पर राज करना चाहता है क्योकि इसका मैंन कंट्रोलर अब भी उसी गृहमंत्री के पास है। यही वो टेक्नोलॉजी जो उस दिन गृहमंत्री , आई एस आई चीफ रफीक को बेच रहा था ,पर जीजू के कारण बेच नहीं पाया था । फिर उसने दूसरी बार बेचने की कोशिश की तो मैंने उसके लड़के उस वनारस से जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंजॉय करने गया था  किडनैप कर लिया और उसे आर्मी जेल में बंद कर दिया ।"

अब चार दिन बाद सिया दरवाजा खोलकर दौड़कर रूम में आती है और साँस लेते हुए - " एफ बी आई ऑफीसर आ रहे है । "

आर्यन तुरंत खड़ा होकर - " चलो भागो "

सिया और आर्यन दौड़कर रूम से बाह्रर आकर डॉक्टर की ड्रेस उठाकर पहनते है । एफ बी आई ऑफीसर उनके बगल से निकलते है तो व् दोनों दीवाल की ओर मुड़कर लिप टू लिप किस करने लगते है ।  वह ऑफीसर रूम में चले जाते है और आर्यन , सिया किस करना बंदकर दौड़ने लगते है और हॉस्पिटल के बाहर आकर कार में बैठ जाते है । आर्यन कार चलाने लगता है और स्पीड में चलाकर चला जाता है ।

वही वह ऑफीसर रूम देखकर फ़ोन पर - "ही गॉन । "   

आर्यन और सिया प्राइवेट एयरोप्लेन में बैठे है और सिया आर्यन के साइन पर सिर रखकर सो रही है ।  आर्यन गृहमंत्री को फोन लगाता है ,  अगर तुझे अपने खिलाफ मिले सबूत और वह माइक्रो चिप चाहिए तो फौरन ओबेराय होटल मुंबई में मिल ।

अब आर्यन सबूत देगा की नहीं जानने के लिए पढ़ते रहिये फौजी हिंदुस्तान का और मुझे फॉलो कीजिये ।     


Jyoti

Jyoti

Good पार्ट

10 दिसम्बर 2021

RUPENDRA

RUPENDRA

बढ़िया कहानी

2 अक्टूबर 2021

8
रचनाएँ
फौजी हिन्दुस्तान का
5.0
यह कहानी एक काल्पनिक कहानी है जिसका किसी व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है। राजस्थानी लड़की सिया जिसके पिता की जान उसको बचाने मे चली जाती है क्योंकि उसका जन्म उस गांव मे होता है जहां लड़की को अपशकुन और बोझ मानकर पेट मे ही मार दिया जाता है। सिया बडी जाती है  और आर्मी ज्वॉइन करती है जहां उसकी मुलाकात आर्यन जिसके पिता आर्मी मे बिग्रेडियर है और मां आर्मी डॉक्टर है, वहीं दीदी बिजनेस संभालती है।  दोनो को प्यार हो जाता है। पर ट्रेनिंग ख़तम होते ही आर्यन सिया से मिले बिना ही चला जाता है। सिया उसको ढूढ़ती रहती है पर वह नहीं मिलता है। सिया उसके बाद रॉ ज्वाइन कर लेती है और दुबारा उनकी मुलाकात होती है तब सिया आर्यन को मारना चाहती है। पूरी कहानी जानने के लिए मुझे फॉलो कीजिए।   सिया - चुलबुली और एटिट्यूड वाली लडकी और मेजर और रॉ एजेंट। आर्यन - हैंडसम हंक और हंसमुख और फ्रेंडशिप वाला इंसान। रॉ कमिश्नर। जय आर्यन का दोस्त और साथी आर्मी ट्रेनी। अभिषेक आर्यन का दोस्त और आर्मी ट्रेनी। सूर्यदेव - बिग्रेडियर। आयुष - आईटी professional आर्मी ऑफिसर आर्यन का अमेरिकन साथी।
1

फौजी हिन्दुस्तान का पार्ट 1

2 अक्टूबर 2021
5
6
2

 घर एक राजस्थानी रजवाड़े जैसा दिखता है जैसे कोई महल हो। घर के अं

2

फौजी हिन्दुस्तान का पार्ट 2

2 अक्टूबर 2021
2
6
1

24 साल बाद : - रॉ हेडक्वार्टर दिल्ली सुबह के 10 बज रहे है। सिया ग्रे जीन्स पेंट और चेक कलर की शर्ट ह

3

फौजी हिन्दुस्तान का पार्ट 3

2 अक्टूबर 2021
2
6
2

सुबह के 7 बज रहे है। पार्क के अंदर आर्यन दौड़ता हुआ आ रहा है उसे सामने सिया दिखती है तो वह सिया के प

4

फौजी हिन्दुस्तान का पार्ट 4

2 अक्टूबर 2021
2
6
2

शाम का समय होता है। आसमान में बादल है और हवा के साथ बारिश हो रही है। आर्यन एयरपोर्ट पर अपने जीजा जी

5

फौजी हिन्दुस्तान पार्ट 5

2 अक्टूबर 2021
1
5
1

सिया एकेडमी की कैंटीन में चेयर पर उदास होकर मुंह लटका कर बैठी है। जय अभिषेक आते है।<div>जय - अभिषेक

6

फौजी हिन्दुस्तान का पार्ट 6

2 अक्टूबर 2021
3
6
1

<div align="left"><p dir="ltr">ट्रेनिंग स्टार्ट:---<br> एकेडमी के ग्राउंड में सभी कैंडिडेट दौड़ रहे

7

फौजी हिन्दुस्तान का

2 अक्टूबर 2021
3
5
2

<div align="left"><p dir="ltr"><br></p> <p dir="ltr">सिया आर्यन को पकड़कर तैर कर नदी से बाहर आती है औ

8

फौजी हिन्दुस्तान का पार्ट 8

2 अक्टूबर 2021
3
4
4

<div align="left"><p dir="ltr">होटल के रूम मे गृहमंत्री सोफे पर बैठे है। बगल वाले रूम क गेट खोलकर आर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए