आज का दिन मेरे लिए खास है। आज ही मुझे शब्द डॉट इन के बारे में पता चला और लीजिए मैं झटपट यहां आ गया। मुझे खुशी है कि यहां मुझे कई लेखकों मित्रता करने और उनकी रचनाएं पढ़ने का मौका मिलेगा।
खैर, आज की बात करें तो कल रात मैं एक मित्र की शादी से वापस आया था। आज भी थकावट है। वैसे कॉलेज गया और दिन भी साधारण रहा, ये बात अलग है की शब्द डॉट इन की वजह से मेरा दिन खास हो गया। मेरी पत्नी का आज उपवास था। रात को मैंने भी खीर ही खा लिया। वैसे खीर काफी स्वादिष्ट था। अब सोने की तयारी हो रही है।
शुभ रात्रि