राजेश के अकाउंट में शाम को ही पेमेंट ट्रांसफर हुआ था , मंथ के हर 5 तारीख को उसकी पगार उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है , जिसका उसे बेसब्री से इंतजार रहता है , वह 35 साल का स्मार्ट लड़का है , वह एक प्राइवेट फर्म में मैनेजर है, वह फर्म विदेशों में गिफ्ट आइटम सप्लाई करती है , राजेश अपने घर में बैठा हिसाब कर रहा था की उसे हर महीने घर 10 हजार भेजने पड़ते हैं , वहां उसके माता पिता और छोटी बहन रहती है उसके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हैं तो उन्हे पेंशन मिलता है पर वह इतना नही होता है कि उसमे बेटी के पढ़ाई का खर्च उठा सके तो राजेश अपनी बहन की फीस और उसके खर्चे के लिए 10 हजार महीना देता है , उसके उसे रूम रेंट और बाकी चीजों का भी पेमेंट करना होता है , कल सुबह से उसे सभी को बाटना था वह पहले दिन सैलरी बैंक से नही निकलता है, वह अभी हिसाब कर ही रहा था अचानक उसका मैसेज बीप बजता है तो वह मोबाइल उठाकर देखता है की किसी चीज का मैसेज आया है तो वह खोलता है तो उसमे उसे 10 हजार का गिफ्ट आइटम मिलने का मौका मिला था ,बस उसे कुछ फॉर्मल्टी करनी थी , तो वह उस फॉर्मल्टी को पूरा करता है, उसमे अपना आधार और पेन नंबर भरता है ,उसके बाद एक दो मैसेजेस और आते हैं वह सबको क्लिक करता है , तो अचानक बीच में एक otp का मैसेज आता है और वह झटके में उसको भी क्लिक कर देता है और फिर अचानक मैसेज बैंक से आता है कि उसके अकाउंट से 50 हजार डेबिट हो गए , वह चौकता हैं कि ये पैसे आए या गए, वह दुबारा देखता है तो पता चलता है कि उसके पैसे किसी को ट्रांसफर हो गए, उसके तो होश उड़ जाते हैं, तभी बैंक का फिर मेसेज आता है कि अगर आप ने नही निकल हो तो ब्लॉक करवाइए या फिर इस नंबर पर कॉल करे ,उसके नीचे नंबर भी था , राजेश ब्लॉक भी करता है और काल भी करता है ,बैंक वाले पूछते हैं की आपने कोई मैसेज पर क्लिक किया था क्या ,तो वह सब बताता है , बैंक वाले कहते हैं कि हम कोशिश करते है पर उम्मीद कम है आप का पेमेंट चला गया है ,तो वह पूछता है कहां गया पेमेंट किसी अकाउंट में ही गया होगा उसका नंबर तो होगा ही , बैंक वाले कहते हैं उसके लिए सुबह बैंक में जाना होगा , अपने मदर ब्रांच में जाइए तो कुछ हो सकता है , राजेश को रात भर नींद नहीं आती हैं, वह परेशान हो जाता है क्योंकि उसकी पूरी की पूरी सैलरी चली गई थी वह बहुत कोशिश करता है पर कुछ पता नही चलता है ,!!
दूसरे दिन सुबह बैंक भी जाता है पर बैंक वाले सिर्फ सजेशन देते हैं ,वह उनसे अकाउंट नंबर मांगते हैं जिस में ट्रांसफर हुआ तो वह उसे देते हैं , और 15 दिन वेट करने को कहते हैं , वह अपने एक I T वाले फ्रेंड को नंबर देता है तो वह चेक करके बताता है की किसी हैकर ने उसका अकाउंट हैक करके उसके पैसे निकाल लिए अब कुछ नहीं हो पाएगा वह लोग इतने होशियार होते हैं की एक दिन में ही नए अकाउंट को जेनरेट करते हैं और पैसे निकाल कर बंद भी कर देते हैं उनके सारे प्रूफ भी उनकी तरह ही होते हैं , इसलिए मोबाइल पर कोई भी बटन अचानक मत दबाओ और जो भी मैसेज आता है उसे पहले ध्यान से पढ़ो समझो और फिर उस पर क्लिक करो , वह कहता है वह खुद I T सेक्टर का काम करता है उसके भी पैसे निकाल लिए ,अब वह बहुत सोच समझ कर बटन दबाता है ,राजेश बेचारा सर पकड़ कर बैठ जाता है ,अब उसे चिंता इस बात की है कि पूरे महीने के खर्चे का क्या होगा ,उसकी आंखों से आंसु निकलते हैं , ""! इस तरह की घटना आजकल रोज कई लोगो के साथ हो रही है , जरूरत है सबको सावधान रहने कि वरना आपका अकाउंट दो मिनट में खाली हो सकता है, हैकिंग करने वाले ये नही सोचते की किस गरीब का पैसा है उसका क्या होगा उसके महीने के खर्च का क्या होगा उसके मां बाप भाई बहन या पत्नी और बच्चे पैसे का इंतजार कर रहे होंगे ,उन्हे तो बस अपनी जेब भरना है ,वैसे ऐसे केसेस में बैंक वाले भी सपोर्ट नहीं करते हैं क्योंकि गलती कहीं ना कहीं आपकी अपनी होती है भले ही गलती से हो,,!!
तो भाईयो अब भी समय है इस डिजिटल दुनिया के फायदे बहुत है तो नुकसान कम नही है , तो फिर से एक बार कहेंगे की बटन दबाने से पहले दस बार सोचिए ,,,!!