shabd-logo

फेसबुक का चोर

5 नवम्बर 2021

35 बार देखा गया 35
सिद्धेश अपने पूरी फैमली के साथ छुट्टियों में मनाली  घूमने का प्लान बना रहा था ,उसने टिकट बुक किया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया , फिर होटल बुक किया वह भी फेस बुक पर अपलोड हो गया , उसका बस चले तो वाशरूम का भी सबकुछ अपलोड कर देता पर इतनी मेहरबानी वह लोगो पर कर देता था , उसे फेस बुक  का ऐसा चस्का था कि वह हमेशा उस पर लाइव प्रसारण करता रहता था, वह घर से निकलता तो लाइव होता , ऑफिस में काम करता तो भी लाइव रहता है ,उसके फ्रेंड्स तो उसे चलता फिरता सोशल न्यूज चैनल बोलते हैं ,कई बार लोग उसको समझाए भी पर उसको कोई फर्क नहीं पड़ता था ,इस बार तो उसने पूरी फिल्म बना दी थी , घर से निकलने से लेकर फ्लाइट में भी वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया था ,उसके सभी दोस्तो को भी उसके सारे रिलेटिव्स के नाम पता चल चुके थे और उनको वह लोग भी चेहरे से पहचानने लगे थे ,एक दिन उनके मामा अचानक उसके  ऑफिस पहुंच गए तो चपरासी भी उनको पहचान गया और कहा * मामा जी नमस्कार आइए आइए साहब अभी मीटिंग में हैं तब तक मैं आपका पसंदीदा कॉफी बनाता हूं, *"!! उसके मामा को बड़ा आश्चर्य होता है क्योंकि वह पहली बार ऑफिस आया था ,बाद में चपरासी ही कॉफी डेट समय सब बताता है की साहब के फेस बुक पर आपका वीडियो देखा है, *"!! 

सिद्धेश अपने पूरी फैमली के साथ मनाली में पहुंच जाता है और वहां से भी लाइव प्रसारण करता रहता है , वह एक वीक पूरा परिवार के साथ एंजॉय करता है वह लेह तक जाकर आता है, सभी लोग घूम फिर कर अपने घर पर आते हैं घर का दरवाजा खोलते ही उनका होश उड़ जाता है ,घर का सामान बिखरा  हुआ पड़ा था ,वह सब घबरा कर चेक करके देखते हैं तो घर का सारा कीमती सामान गायब था , घर में रखे तिजोरी को भी काट कर करीब 2 करोड़ के गहने गायब हो गए थे और कुछ कैश भी थे वह भी गायब था ,चोर ने बड़े आराम से चोरी किया था , सिद्धेश का अपना बंगलो था , वैसे  वहां वॉचमैन भी है पर वह शायद इनके जाने के बाद रात को आना बंद कर दिया था, बंगलो लोगो से अलग थलग था इसलिए चोरी के लिए और आसानी हो गई थी, पुलिस को कॉल करके बुलाया जाता है,पुलिस चेक करती हैं और चोर फिंगर प्रिंट्स लेती हैं ,चोर बकायदा तीन दिन  घर में रह कर आसानी से सब माल खोज कर और तिजोरी को बड़े प्यार से काटा था , पुलिस पहले सिद्धेश से गायब समान का लिस्ट लेती हैं ,सिद्धेश कि वाइफ ज्योति तो दो बार बेहोश हो चुकी थीं उसके इतने महंगे गहने जो गायब हो गए थे , पुलिस सबसे पहले वॉचमैन को पकड़ती है ,पहले तो वह नही मिलता है ,पर उसके चाचा कि डेथ हो गई थी इसलिए वह दूसरा आदमी रख कर गया था , पुलिस उसे फोन कर बुलाती है और उस से पूछताछ करती है वह सब बताता है तो पुलिस को उसकी बात का प्रूफ भी मिल जाता है कि जब या चोरी हुआ था तब वह नही था,फिर भी वह शक के दायरे में ही था, क्योंकि इस तरह के लोग सारी व्यवस्था करके भी गायब हो जाते हैं,,पुलिस इलाके के शातिर चोरों को भी पकड़ती है पर वह सब कहते हैं साहब हमने चोरी नही की है सब अपना अपना पूरा प्रूफ भी देते हैं पुलिस परेशान हो जाती है वह सिद्धेश के ऑफिस में भी पहुंच कर पूछताछ करती हैं तो एक बात उन्हे पता चलता हैं कि सिद्धेश फेसबुक पर हर बात है काम अपलोड करता रहता है ,तो इंक्वायरी ऑफिसर का ध्यान आजकल के नए ट्रेंड के चोरों पर जाता है जो फेस बुक पर सक्रिय रहते है और वहां से पूरा डाटा और डिटेल्स निकाल कर फिर घर में चोरी करते है ,दो तीन चोरियां लेटेस्ट में पकड़ी गई थी जो इसी तरह के फॉर्मेट से हुई थी ,वह सिद्धेश का फेस बुक अकाउंट चेक करती हैं उसके दो अकाउंट थे और दोनो में ही करीब करीब 5 हजार फ्रेंड्स पूरे होने वाले ही थे , दरअसल उसका गिफ्ट आइटम सप्लाई का काम था तो सोशल मीडिया में उसका होना जरूरी भी था,पर ऑफिसर उसको इस बात के लिए डांटता है कि पर्सनल लाइफ कि सभी बाते शेयर नही की जाती है ,और वह तो सभी कुछ शेयर करता था, अब समस्या यह थी इतने लोगो में कैसे खोजा जाए की चोर कौन है ,वैसे भी यह एक अंदाजा भर था कन्फर्म नही था कि चोर फेसबुकिया  हो सकता है वह सिद्धेश को लेकर फेस बुक पर बैठते हैं तीन दिन के मेहनत के बाद कूल 60 लोग सस्पेक्टेड निकले ,उसमे भी करीब 30 लोगो कि प्रोफाइल डिफाइन किया गया तो उन्हे भी सस्पेक्ट से बाहर निकल दिया गया,उन तीस लोगो को पुलिस की साइबर टीम प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के नाम पर कॉल करती है लेडी अधिकारी कहती हैं*" हेलो सर मैं देशी फाइनेंस कंपनी से बोल रही हूं ,हम लोगो को फाइनेंस देते हैं, गोल्ड और  पर प्रॉपर्टी पर भी लोन देते हैं, अगर आपको जरूरत हो तो हम सेवा के लिए तैयार हैं, दूसरे दिन उसमे से एक बड़ा जिसका नाम जयेश है वह पूछता है *" अगर गहने रखे तो कितने देर में पैसे देते हैं और कितना तक देते हैं*!! , कंपनी कहती है*"  अगर आप गहने या गोल्ड रखते हैं तो आपको सामान के वैल्यू का 60 परसेंट लोन मिलेगा ,14 परसेंट इंट्रेस्ट रेट पर ईयर है *"! वह कहता है कल काल करेगा, इस तरह तो एक तीर चला दिया था पुलिस ने ,दूसरे दिन दुबारा दूसरी लड़की से कॉल कराया जाता है और इस तरह जो कॉमन कॉल आते हैं ,जयेश की पूरी इंक्वायरी पुलिस उसके नंबर से निकलने लगी थी , वह थोड़ा सस्पेक्ट लग रहा था , दुबारा कॉल करने पर वह फस गया उसने पूछा*" मैडम मुझे कुछ गहने रखकर पैसे चाहिए पर थोड़ा अधिक चाहिए ,*"!! लड़की कहती है ,*" सर आप आप विजिट कर लीजिए या फिर अपना एड्रेस शेयर करिए हमारा एजेंट आपके घर आकर भी सब चेक कर लेगा फिर कितना मिलेगा वह भी बता देगा ,बाकी पेमेंट जितना भी चाहिए मिल जायेगी,"*! थोड़ा आना कानी के बाद वह राजी हो जाता है ,पुलिस उसके फ़ोन के एड्रेस पर जाकर आ चुकी थी वहां से वह 2 साल पहले छोड़ चुका था,ऐसे लोग एक जगह नही टिकते हैं, एक नई लड़की ऑफिसर और एक सोनार को उसके घर भेजा जाता है ,पुलिस पूरी तरह कन्फर्म होने के बाद ही उस पर हाथ डालना चाहती थी ,दोनो जब उसके घर पहुंचते हैं तो वह पहले उनसे आई कार्ड मांगता है ,जो पुलिस ने पहले ही बना कर दे दिया था , वह उन्हे घर में बिठाया और इधर उधर बाते करता हुआ उन्हे समझने कि कोशिश कर रहा था ,फिर एक सैंपल के तौर पर सोनार को चेक करने को देता है ,सोनार चेक कर कहता है ,*" एकदम खरा माल है , कितना है भाई सब चेक करना होगा , *"!! तब तक लड़की उस आइटम का फोटो खींच कर कंपनी यानी कि पुलिस स्टेशन भेज चुकी थी कन्फर्म करने के लिए ,जयेश से भी यही कहा गया कि कंपनी में कन्फर्म करना पड़ता हैं उसने उसे दिखाने के लिए उसकी डिटेल्स भी भेज दिया था ,10 मिनट में कन्फर्म हो गया कि माल सही है , वह जयेश से  कहती है ,*" सर कंपनी से कन्फर्म हो गया है , आप को यही करना है या फिर ब्रांच में आयेंगे , *"!! वह कहता है *" अगर यहीं कर सकते हैं तो बैटर होगा आने जाने का झंझट बच जायेगा *"!! , जयेश अच्छी तरह से जानता था कि इतना बड़ा हाथ उसने मारा है तो सभी चोरी का  सोना खरीदने वाली दुकानों पर पर पुलिस की नजर  होगी, और तो और कई बार दुकान वाले भी पुलिस को खबर कर देते हैं ,और वह पुलिस के रिकॉर्ड में अब तक नहीं आया था और आना भी नही चाहता था, इसलिए यह सबसे बेस्ट आइडिया है लोन ले लो और बाद में भरना किसको है , वह कहता है *" आप लोग पेमेंट कैसे करोगे ,*"!? ऑफिसर कहती है ,*" आप कैसे चाहते हैं ,नॉर्मली हम लोग अकाउंट में ही ट्रांसफर करते हैं ,और वैसे भी आपका लोन अमाउंट बड़ा है, तो ट्रांसफर ही होगा  आप बाकी माल भी दीजिए चेक हो जाए और उनके फोटो भी भेजने होगे , सब कन्फर्म हो जाए तो एक फॉर्म लाई हूं वो भर के तुरंत यहीं से ट्रांसफर करवा कर ही जाऊंगी, *"!! वह उसे बातो में उलझा देती है, वह भी खुश होकर सारा सामान निकाल  कर लाता है ,लेडी ऑफिसर को और सोनार दोनो कि आंखे फटी रह जाती है , इतने गहने देख कर ,उसी समय तेज़ी से कई पुलिस वाले सिद्धेश के साथ घर में आते हैं , सिद्धेश उसे देखते ही पहचान जाता है क्योंकि वह रेगुलर फेसबुक पर उसके टच में रहता था ,जयेश भी छटपटा कर रह जाता है, सिद्धेश को देखते ही वह घबरा गया ,पुलिस को उस  के यहां से काफी माल मिलता है ,पिछले 2 महीनो से कई घरों में उसने बड़े इत्मीनान से चोरी कि थी , और सभी उसके फेसबुक फ्रेंड्स थे , पर उस समय पुलिस ने फेस बुक वाले मैटर पर ध्यान नहीं दिया था ,पर सिद्धेश के मैटर में फेसबुक के अपडेशन का काफी झुकाव दिखा था इसलिए उस ऑफिसर ने इस तरफ दिमाग लगाया ,सिद्धेश लकी था जो उसका सामान पूरा का पूरा मिल गया था , और उसको वजह से कई और लोगो का भी समान मिल गया था ,सिद्धेश ने कसम खा लिया कि वह अब एक भी पर्सनल लाइफ का अपडेट नही डालेगा , *"!
दोस्तो हम सब भी यही गलतियां करते हैं ,में भी उसी में हूं , हम गाड़ी खरीद रहे हैं तो सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं या जो भी करते हैं सब कुछ डालते रहते हैं ,इस से अपराधियों को भी हमारे सारे प्लान पता होते हैं और वह उस हिसाब से अपना प्लान बना लेते हैं ,इसलिए जो भी करिए सोच समझ कर करिए,*"!!??
Anita Singh

Anita Singh

बढ़िया कहानी

27 दिसम्बर 2021

26 दिसम्बर 2021

Jyoti

Jyoti

😊😊गुड

10 दिसम्बर 2021

प्रान्जलि काव्य

प्रान्जलि काव्य

जागरुक करने वाला लेख अवश्य ही आपका लेख पढकर इन्सान सजग हो सकता है। धोखाधड़ी से बच सकता है

5 नवम्बर 2021

Dinesh Dubey

Dinesh Dubey

5 नवम्बर 2021

धन्यवाद जी नमस्कार

11
रचनाएँ
साइबर क्राईम
5.0
इसमें हम साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करना चाहते है
1

हैकिंग

21 अक्टूबर 2021
10
3
5

<div align="left"><p dir="ltr">राजेश के अकाउंट में शाम को ही पेमेंट ट्रांसफर हुआ था , मंथ के हर 5 ता

2

साइबर सुरक्षा

22 अक्टूबर 2021
7
2
4

मुकेश आज जल्दी जल्दी घर कि तरफ़ जा रहा था ,आज उसकी बच्ची का जन्म दिन था उसकी बेटी रिचा दस साल कि ही

3

फेसबुक का प्यार

22 अक्टूबर 2021
5
3
4

<div align="left"><p dir="ltr">पूनम फेस बुक और इंस्टाग्राम में लगी रहती है, वह दिन भर सोशल मीडिया मे

4

भागीदार

22 अक्टूबर 2021
4
1
4

मुकेश अपने लैपटॉप पर बैठा कुछ काम कर रहा है , उसका इंस्टाग्राम भी साथ साथ ओपन है , उसी समय एक खूबसूर

5

Hi freinds

23 अक्टूबर 2021
5
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">मनीष तिवारी एक छोटा सा बिज़नेस करता है , जिसमे वह अच्छा काम लेता है ,

6

साइबर लव

23 अक्टूबर 2021
5
3
3

<div align="left"><p dir="ltr">आज कल फेस बुकिया प्यार बहुत बढ़ गया है, लोग दिन भर सोशल मीडिया में लग

7

कातिल कौन

26 अक्टूबर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">सुबह सुबह मुंबई के मालाड के मढ में एक तरफ सूर्य देव ऊपर उग रहे

8

फेसबुक का चोर

5 नवम्बर 2021
4
2
5

सिद्धेश अपने पूरी फैमली के साथ छुट्टियों में मनाली घूमने का प्लान बना रहा था ,उसने टिकट बुक कि

9

फेसबुक का चोर

5 नवम्बर 2021
5
4
5

सिद्धेश अपने पूरी फैमली के साथ छुट्टियों में मनाली घूमने का प्लान बना रहा था ,उसने टिकट बुक कि

10

आई लव यू

21 नवम्बर 2021
3
2
4

भाग 1<div><br></div><div>मिलिंद अपने ऑफिस में बैठा लैपटॉप पर किसी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटे

11

आई लव यू

21 नवम्बर 2021
4
2
4

आई लव यू <div><br></div><div>भाग 2 </div><div><br></div><div>प्रकाश कहता है ,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए