मनीष तिवारी एक छोटा सा बिज़नेस करता है , जिसमे वह अच्छा काम लेता है ,उसे अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए कुछ पैसों कि जरूरत है ,वह कई जगह ट्राय करता है , पर उसे कहीं से भी पैसे नही मिलते हैं ,एक दिन वह जस्ट ऐसे ही फेस बुक खोल कर चेक कर रहा था ,तभी एक मैसेज फ्लैश होता है, उसमे लिखा है की आप को बिज़नेस बढ़ाने के लिए लोन की जरूरत है तो प्लीज़ कॉन्टेक्ट करें, मनीष की बांछे खिल उठी इतने दिन से परेशान था पर कहीं से कुछ नहीं हो रहा था,और यहां तो इंस्टंट लोन था , वह उनके मैसेज को क्लिक करता है ,तो उसमें से एक फॉर्म आता है जिसे भरना था, मनीष सब भरता है , वह 10 लाख के लोन के लिए अप्लाई करता है, कुछ ही मिनट्स में उसको रिप्लाई आता है की योर लोन इस अप्रूव प्लीज अपलोड योर आधार कार्ड पेन कार्ड और फोटो , मनीष सब करता है , उसके थोड़ी देर बाद उसको एक कॉल आता है , एक सुन्दर सी आवाज़ वाली लड़की बड़े स्टाईल से ,बात करती है और उस से कुछ सवाल करती है , कि उसका बिज़नेस क्या है वह पैसे कैसे रिटर्न कर सकता है, मनीष सबका प्रॉपर जवाब देता है , वह उसका नंबर भी सेव करता है , वह अंदर ही अंदर बहुत खुश होता है ,थोड़ी ही देर में उसे फेस बुक पर मैसेज आता है और कि आपका लोन डिस्पैच के लिए प्रिपेयर किया जा रहा है ,उसे एक ड्राफ्ट का फ़ोटो भी आता है जो HSBC Bank का है जिसपे उसका नाम प्रिंट है , और उसे 6 परसेंट तुरन्त अकाउंट में डालने के लिए कहा जाता है , सामने कंपनी का अकाउंट नंबर फ्लैश हो रहा है , और उसी वक्त उस लड़की का फोन आता है और वह कहती है ," सर आपका ड्राफ्ट तैयार हैं ,बस आप वो 6 परसेंट सर्विस चार्ज डाल दीजिए तो ड्राफ्ट आपके अकाउंट में सबमिट कर हम 2 घंटे में पेमेंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर करवा देंगे, वह कई लोगो के नाम बताने लगती है जिन्हे वह जानता है , वह एक नंबर भी देती है आप चाहें तो इनको काल कर लीजिए ये मिस्टर राहुल हैं इन्हे कल ही पेमेंट ट्रांसफर किया गया था, हम दिन में कम से कम 10 लोन डिस्पैच करते हैं, मनीष दूसरे फोन से राहुल को फोन लगाता है तो वह पूछने पर कहता है " जी हां मुझे तो कल चार घंटे में पैसे मिल गए थे, मैने तो 15 लाख का लोन लिया है , आज से काम भी शुरू कर दिया , "!! मनीष ने कभी इस तरह का डील नही किया था, वह सोचता है कौनसा कैश दे रहे हैं अकाउंट में ट्रांसफर करना है तो प्रूफ तो रहेगा अपने पास , वह इस चांस को चोदना नही चाहता था , वह अपने क्रेडिट से पेमेंट डालता है , थोड़ी देर में उसके पास रिसिप्ट भी आजती है, और थैंक्स भी ,वह मैसेज करते हैं कि नेक्स्ट 4 घंटे में आप अपना अकाउंट चेक कर लेना , रिसिप्ट वैगेरा मिलने से उसे थोड़ा रिलिफ होता है , वह खुश है कि उसका काम आसानी से हो गया, अच्छा तो ये हुआ था की अभी 2 दिन पहले ही उसका नया क्रेडिट कार्ड आया था वरना पेमेंट उधर लेना पड़ता, चार घंटे बीतने में समय नहीं लगता ,अचानक उसका बैंक अकाउंट का बीप बजता है ,तो वह खुश होकर देखता है तो उसके होश उड़ जाते हैं , उसके अकाउंट में भी जो 35 हजार पड़े थे वह भी डेबिट हो गए थे पर आया कुछ नही था , वह चकरा जाता है ,वह बैंक में काल करता है तो पता चलता है की पैसे तो अभी निकले हैं ,तभी उसे याद आता है की उन लोगो ने अकाउंट डिटेल्स के साथ साथ एक OTP भी मंगाया था जो उसने उनको दिया था , वह उस नंबर पर कॉल करता है तो स्विच ऑफ बताता है तो वह राहुल को कॉल करता है तो उसका भी स्विच ऑफ बताता है , वह साइड खोलता है तो वह भी नही दिखाई पड़ता है , वह समझ गया कि उसे बेवकूफ बनाया गया , वह साइबर क्राईम में कंप्लेंट करने जाता है तो वहां और भी कुछ लोग इसी मैटर को लेकर आए थे, ऑफिसर कहता है," यार ,तुम लोग पढ़े लिखे होकर भी इन लोगो के झांसे में आ जाते हो, हम ट्राई करेंगे पर कुछ नहीं हो पाएगा ये सब एक दिन के लिए ही ये अकाउंट और नंबर लेकर ये सब गेम करते है, हम लोग भी परेशान हैं , मनीष की आंखो में आंसू आते है क्योंकि उसने तो पैसे मिलने के लिए पैसे दिए थे, पर यहां तो सब उल्टा हो गया,"!!! आज साइबर क्राईम इतना बढ़ गया है जिसका कोई हिसाब नही है , ये दुनिया के हर देश में हो रहा है , जितना हम आधुनिक हो रहे उस से ज्यादा चोर आधुनिक हो रहे हैं ,तो भाईयो जरा बच के रहिए, और एफबी या किसी भी सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल लाइफ और पर्सनल डिटेल्स मत डालिए, ,"!!