यह कहानी एक जरूरत से ज्यादा गम्भीर , अल्पभाषी और अत्यंत मूडी लड़के का है जो बहुत ही सरल , सहज , बातूनी , झरने की तह चंचल लड़की का है दोनों एक कॉलेज में पढ़ते हैं और कैसे एक दूसरे से वे टकराते हैं और आगे चलकर एक दूसरे की मंजिल बन जाते हैं यह जानने के लिए पढ़ीं इस रचना को।