shabd-logo

जच्चा के लिए हरीरा कैसे बनाए

6 जुलाई 2018

1896 बार देखा गया 1896
featured image

बच्चे के जन्म के बाद भारतीय परिवारों में बच्चे की माँ को बच्चे के जन्म के बाद हरीरा दिया जाता है हरीरा में शामिल सभी तत्व जच्चा के लिए अत्यंत लाभदायक है आइये जानते है कि सबसे पहले आपको क्या सामग्री लेनी है आप आसानी से इसे घर पर बना सकते है -



article-image


गुड़ - 200 ग्राम ( 1 कप छोटा छोटा तोड़ा हुआ)

घी - 2 टेबल स्पून

सोंठ पाउडर - 1 छोटी चम्मच

जीरा पाउडर - 1 छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच

नटमैग पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से आधा

अजवायन पाउडर - 1/ 4 छोटी चम्मच

बादाम - 8-10 (एक बादाम के 7-8 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)

काजू - 8-10 (एक काजू के 7-8 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)

अखरोट - 4-5 (एक अखरोट के 7-8 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)

छोटी इलाइची - 4 (छील कर पाउडर बना लीजिये)


बनाने की विधि-


सबसे पहले आप गुड़ को तोड़ कर टुकड़े कर लीजिये अब एक बर्तन में गुड़ की मात्रा के बराबर पानी निकालिये तथा इसमें गुड़ के टुकड़े डाल कर-गुड़ के घुलने तक गरम कीजिये-स्टील जाली की छ्लनी में छान लीजिये. कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये, सोंठ पाउडर, जीरा पाउडर. हल्दी पाउडर, अजवायन पाउडर डालिये, हल्का महक आने तक भूनिये. कटे हुये मेवा डालिये और 1-2 मिनिट लगातार चलाते हुये एकदम धीमी गैस पर भून लीजिये. इस भुने मसाले में गुड़ के घोल को डालिये, और उबाल आने के बाद 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये या इतना गाढ़ा होने तक पकने दीजिये कि हरीरा को उंगली पर चिपका कर देखें तो वह उंगली पर चिपकना चाहिये. लीजिये खुशबू दार हरीरा तैयार है-


article-image


हरीरा को फ्रिज में रखकर 10- 15 दिन तक खाया जा सकता है यह गरमा गरम हरीरा जच्चा यानि नई मां एक बार में 3-4 टेबल स्पून खाने के लिये दीजिये बच्चे के जन्म के बाद 15 दिन तक यह हरीरा, इतनी ही मात्रा में रोजाना 1 बार या पसन्द के अनुसार 2 बार खाने को दीजिये, ये जच्चा को पसन्द आयेगा और उसको स्वस्थ्य होने में मदद करेगा-हरीरा इतना ज्याद स्वादिष्ट होता है, कि जच्चा के साथ परिवार के सदस्य भी हरीरा खाना पसन्द करते हैं, तो आप सब भी जच्चा के साथ हरीरा का स्वाद अवश्य लीजिए जादा एक बनाने के लिए मात्रा को उसी अनुपात में बढ़ा ले-


हरीरा में मेवा अपने पसन्द के अनुसार डाले जा सकते हैं, जो मेवा पसन्द हो उसे ज्यादा डालें और जो मेवा न पसन्द हो उसे कम कर सकते हैं या हटा सकते हैं-

हरीरा में घी की मात्रा भी अधिक (आधा कप घी तक) डाली जा सकती है हरीरा को और अधिक गरम तासीर बनाना चाहते हैं (सर्दी के दिन हों तब 1 छोटी चम्मच पीपर पाउडर ) भी इसी तरह घी मसालों के साथ भून कर डाल सकते हैं-


जच्चा के लिए पंजीरी बनाये-


जच्चा को ताकत देने वाली चीज़ें खाने की बहुत ज़रूरत होती है ताकि उसकी मांसपेशियों की रिकवरी अच्छे से हो. इसके लिए उसे कई प्रकार की चीज़ें खाने को दी जाती हैं जैसे गोंद के लड्डू, हलीम के लड्डू, गोंद पाग, मखाने का पाग, नारियल का पाग, हरीरा और खास जच्चा के लिए बनाई जाने वाली पंजीरी जिसमें कमरकस डाला जाता है जो उसके लिए बहुत लाभदायक होता है-


सामग्री-


गेहूं का आटा - 1 कप (125 ग्राम)

सूखा नारियल - आधा कप कद्दूकस किया हुआ

गुड़ की खांड - 3/4 कप (150 ग्राम)

देशी घी - 3/4 कप ( 150 ग्राम)

खाने वाला गोंद - 2 टेबल स्पून

काजू - 2 टेबल स्पून

बादाम - 2 टेबल स्पून

खरबूजे के बीज - 2 टेबल स्पून

छोटी इलाइची - 5 (छील कर पाउडर बना लें)

जीरा पाउडर - 1 छोटी चम्मच

अजवायन पाउडर - 1 छोटी चम्मच

सोंठ पाउडर (जिंजर पाउडर) - 1 छोटी चम्मच

अखरोट - 4-5

पिस्ते - 1 टेबल स्पून

कमरकस - 1 टेबल स्पून


कैसे बनाये-


आधा घी कढाई में डालकर गरम करें इसमें 1 चम्मच गोंद को बारीक और छोटे टुकडों में तोड़कर डालें इसे हल्की आँच पर फूल कर ब्राउन हो जाने पर तल कर अलग प्लेट में निकाल लें-


अब बादाम को गरम घी में डाल कर 1-2 मिनत तक तल लें जब ये हल्के ब्राउन हो जाएं तो इन्हें गोंद वाली प्लेट में ही निकाल लें अब काजू, पिस्ता और अखरोट को भी बारी-बारी 1-1 मिनट के लिए तल कर निकाल लें-


अब खरबूजे के बीजों को कढा़ई में डालकर किसी थाली से ढक कर लगातार कलछी से चलाते हुए भूनें जब बीज फूल कर हल्के ब्राउन होने लगें तो इन्हें निकाल कर किसी अलग प्लेट में रख लें-


कमरकस को गरम घी में डालें-ये तुरंत फूल कर सिक जाता है इसलिए इसे तुरंत एक मिनट में ही निकाल लें और एक अलग प्लेट में रख लें-


अब गैस को बिल्कुल धीमी कर दें और बचे हुए घी में अजवायन पाउडर, सौंठ पाउडर और जीरा पाउडर डाल कर हल्का सा भून लें-ग्रेटेड नारियल को इसमें मिला कर एक मिनट तक चलाते हुए भून लें-फिर इसे खरबूजे के बीज वाले बर्तन में निकाल लें-बचे हुए तेल को कढा़ई में डालकर पिघला लें इसमें आटा डाल कर चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक और सौंधी महक आने तक मीडियम और धीमी आंच पर भून लें-


खरबूजे की बीज और मसाले, ग्रेटेड नारियल को छोड़ कर सारे तले ड्राई फ्रूट्स और कमरकस को मिक्सी में बारीक पीस लें इन्हें पीस कर किसी बडे़ प्याले में निकाल लें अब खांड, खरबूजे की बीज, मसाले और ग्रेटेड नारियल इसमें डाल कर मिला लें भुने आटे को डाल कर इन सबको अच्छे से मिला लें-


जच्चा के लिए ताकत से भरी खास पंजीरी तैयार है- इसके 2-3 चम्मच उसे एक बार में खाने को दें अगर उसे ये खाने में अच्छी नहीं लग रही तो इसका हल्वा बन कर उसे दें-


पंजीरी का हलवा बनाएं-


2 चम्मच चीनी और आधा कप दूध को पैन में डालकर मिलाते हुए गाढा़ होने तक पकाएं. ज़रूरत लगे तो चीनी और थोडा़ देशी घी भी मिला लें. हल्वा तैयार है इसे जच्चा को खाने को दें-


अगर गुड़ की खांड ना मिले तो ब्राउन खांड या चीनी पाउडर भी डाल सकते हैं अगर कोई ड्राई फ्रूट पसंद ना हो तो उसे ना डालें-


सोंठ के लड्डू-


पारम्परिक लड्डू हैं जो जच्चा को डिलीवरी के बाद खिलाये जाये हैं इसके अलावा सोंठ के लड्डू सर्दी के मौसम में व कमर दर्द से आराम पाने के लिये भी खाये जाते हैं-


सामग्री-


सोंठ (Ginger powder) - 1/3 कप -25 ग्राम

गुड़ - 1. 25 कप ( 250 ग्राम)

सूखा पका नारियल - 1 कप कद्दूकस किया हुआ (50 ग्राम)

गेहूं का आटा- 3/4 कप ( 100 ग्राम)

देशी घी - 1/2 कप ( 125 ग्राम)

बादाम - 1/4 कप ( 35 ग्राम)

गोंद - 1/4 कप ( 50 ग्राम)

पिस्ते - 10-12


बनाने की विधि-


गोंद को छोटे टुकड़े तोड़ कर तैयार कर लीजिये बादाम मिक्सर में डालकर पीस लीजिये तथा पिस्ते को पतला पतला काट लीजिये-


कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये, थोड़ा घी बचा लीजिये, घी को मीडियम गरम कीजिये और गोंद को धींमी गैस पर भून लीजिये, गोंद फूल कर चार गुने आकार में हो जाता है, भुने गोंद को अलग प्लेट में निकाल लीजिये- बचे हुये घी में आटा डालिये और लगातार चलाते हुये मीडियम और धीमी आग पर ब्राउन होने तक भून लीजिये. भुने आटे को अलग प्लेट में निकाल कर रख लीजिये-


कढ़ाई में 2 चम्मच घी डालिये और पिघलने दीजिये, सोंठ को घी में डालिये और धीमी आग पर हल्का सा 1- 1.5 मिनिट तक भून लीजिये, भुनी सोंठ को भुने आटे वाली प्लेट में ही निकाल लीजिये. भुना गोंद ठंडा होने पर उसे प्लेट में ही बेलन की सहायता से पीस लीजिये-


कढ़ाई में बारीक तोड़ा हुआ गुड़ डालिये और धीमी आग पर गुड़ को पिघलने दीजिये. गुड़ पिघलने पर गैस बन्द कर दीजिये, पिघले गुड़ में आटा, सोंठ,गोंद, बादाम पाउडर, नारियल और पिस्ते डालकर सारी चीजें को अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिये, अब कढ़ाई को गैस से उतार लीजिये, हल्के गरम में ही मिश्रण से लड्डू बांध लीजिये-


थोड़ा सा मिश्रण हाथ में उठाइये, और दबा दबा कर गोल लड्डू बना लीजिये, सोंठ के लड्डू हैं इन्हैं थोड़े छोटे ही बनाइये, सारे मिश्रण से इसी तरह लड्डू बना कर तैयार कर लीजिये, इतने मिश्रण से 18 लड्डू बनकर तैयार हो जायेंगे. लड्डू को 2-3 घंटे तक खुले हवा में छोड़ दीजिये, लड्डू खुश्क हो जायेगे, लड्डू को कन्टेनर में भर कर रख लीजिये, और 2-3 महिने तक खाते रहिये-


जो सोंठ के लड्डू मावा डालकर बनाये जाते हैं, लेकिन मावा मिलाकर बनाये गये लड्डू की शैल्फ लाइफ कम होती है. गुड़ की जगह पिसी चीनी, तगार या बूरा डालकर भी बना सकते हैं मीठा अपने पसन्द के अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं-


लड्डू में मेवा अपनी पसन्द के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं, जो मेवा आप पसन्द करते हैं वह ले सकते हैं, जो मेवा पसन्द न हो उसे हटा सकते हैं-


प्रस्तुती- Satyan Srivastava


जच्चा के लिए हरीरा कैसे बनाए - Upcharऔर प्रयोग

1

Treatment of Prostate Gland-प्रोस्टेट ग्लैंड का उपचार

10 मई 2016
0
3
1

आजकल एक समस्या देखने को आ रही है प्रोस्टेट ग्लैंड(Prostate Gland) ज्यादा बढ़ जाना ये अधिक तर चालीस साल की उम्र से लेकर साठ साल की उम्र के लोग अधिक लोग परेशान रहते है प्रोस्टेट ग्लैंड का काम यूरीन के बहाव(Urine flow) को कंट्रोल करना और प्रजनन के लिए सीमेन(Semen) बनाना है उम्र बढ़ने पर यह ग्रंथि बढ़ने ल

2

A Disease Foni Piles-एक बीमारी फोनी बवासीर

15 मई 2016
0
4
1

पिछले अट्ठारह से बीस सालो में एक नई बीमारी का इजाफा हुआ है और हम तो सोचने पे मजबूर हो गए- कही आप भी तो वही नहीं सोच रहे जो मै सोच रहा हूँ .? आखिर हमारे देश का युवा वर्ग फोनी बवासीर से ग्रसित होता जा रहा है ये नए प्रकार की बीमारी आज कल आई है -सबसे बड़ी बात ये है अभी तक किसी का ध्यान ही नहीं गया है कि 

3

अरंडी के तेल में ये अदभुत गुण पायें जाते हैं | Upcharऔर प्रयोग

28 मार्च 2017
0
1
0

अरंडी का पौधा आपको सर्वत्र ही देखने को मिल जाता होगा इसके चौड़े पत्ते होते है इसके बीज से तेल निकाला जाता है इस तेल को कास्टर आयल(Castor oil)भी पुकारते हैं इसका तेल दूसरे तेलों की तुलना में थोडा चिपचिपा होता है-अरंडी के तेल में बहुत गुण होते

4

जातिवाद और सम्प्रदायवाद की राजनीति कब तक होगी

29 मार्च 2017
0
0
0

जातिवाद और सम्प्रदायवाद की राजनीति कब तक होगी | Upcharऔर प्रयोगक्या कभी सोचा है कि भारत को हम सब मिल कर आखिर कैसा देश बनाना चाहते है?कभी सोचा है कब तक हम सब जातिवाद धर्म सम्प्रदाय की राजनीति करते रहेगें? कुछ छणिक लाभ के लिए हम आखिर अपने देश को को कहाँ लें जा रहे है? हो

5

उत्तम संतान प्राप्ति हेतु एक प्राचीन अनुभूत क्षीरी कल्प योग

4 जुलाई 2018
1
1
0

अभी कुछ ही दिन पहले भारत भर में वट सावित्री का पर्व बड़े ही भक्ति व श्रद्धा के साथ मनाया गया जिसमें सुहागन माता व बहनें वटवृक्ष (Banyan Tree) की विधिवत पूजा करती है तथा अपने सौभाग्य के लिए प्रार्थना करती हैं यह तो हुआ धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण लेकिन आजकल की नई पीढ़ी

6

जच्चा के लिए हरीरा कैसे बनाए

6 जुलाई 2018
0
0
0

बच्चे के जन्म के बाद भारतीय परिवारों में बच्चे की माँ को बच्चे के जन्म के बाद हरीरा दिया जाता है हरीरा में शामिल सभी तत्व जच्चा के लिए अत्यंत लाभदायक है आइये जानते है कि सबसे पहले आपको क्या सामग्री लेनी है आप आसानी से इसे घर

7

ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करती है

7 जुलाई 2018
0
0
0

हिंदी में आयुर्वेद उपचार-Ayurveda treatment in Hindiशास्त्रों में कहा जाता है कि समुद्र-मंथन के समय जब देवतागण अम्रत-कलश को ले कर जा रहे थे तो अम्रत-कलश से छलक कर कुछ बूंद प्रथ्वी के दूर्वाघास(Bermudagrass)पर गिर गई थी इसलिए दूर्वा घास अमर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए