shabd-logo

A Disease Foni Piles-एक बीमारी फोनी बवासीर

15 मई 2016

601 बार देखा गया 601
featured image

पिछले अट्ठारह से बीस सालो में एक नई बीमारी का इजाफा हुआ है और हम तो सोचने पे मजबूर हो गए- कही आप भी तो वही नहीं सोच रहे जो मै सोच रहा हूँ .? आखिर हमारे देश का युवा वर्ग फोनी बवासीर से ग्रसित होता जा रहा है ये नए प्रकार की बीमारी आज कल आई है -


सबसे बड़ी बात ये है अभी तक किसी का ध्यान ही नहीं गया है कि इस बीमारी की दवा इजाद की जाएआज स्थिति ये है अधिकाँश युवा,बुजुर्ग,महिलाए,लड़कियां इससे ग्रसित है और अब तो ये इस कदर फैलती जा रही है कि एक दूसरे को देख -देख कर इसमें दिनों दिन इजाफा ही हो रहा है - कल की ही बात है हमने अपने ही दूर के रिश्तेदार के घर गया तो देखा उनका दो साल का बेटा खाना ही नहीं खा रहा था हमने पूछा क्या बात है इसकी तबियत ठीक नहीं है क्या ? जवाब मिला नहीं अंकल जी -इसकी मोबाइल पे गाने की वीडियो देख के खाना खाने की आदत हो गई है - मै तो सन्नाटे में रह गया -


पिछले विगत वर्षो में भी जीवन था और उस समय भी जिंदगियां चला करती थी -




मै कभी -कभी में सोचने पे मजबूर हो जाता हूँ कि आखिर हमारे देश का युवा वर्ग कहाँ जा रहा है क्या है उसका भविष्य ...क्या आप जानते है कि हमारे देश में क्या हो रहा है ?


आज हर युवक -युवती हाथ में मोबाइल लिए नेट की दुनिया से जुड गया है ये एक अच्छी बात है मगर हम ज्ञान विज्ञान की जगह पतन की ओर बढते दिखाई दे रहे है -


फेसबुक की दुनियां में लोगो का प्रवेश अब सिर्फ लोगो ने मस्ती का एक साधन बना लिया है हर व्यक्ति ऐसा नहीं है मगर नब्बे प्रतिशत आज-कल यही हो रहा है-


कोई लड़की की आईडी से कोई लड़का पोस्ट डालता है कि लाईक करो अपना मोबाईल नम्बर दुँगी तो ऐसे टुट पड़ते हैं अरे भाई अपना दिमाग चलावो क्या ये संभव है की कोई अपना नम्बर दे और पूरे  दिन आप से बात करे- शायद ये संभव ही नहीं है मगर ये बेचारे लगे है शायद कही से कोई जिन्न आके इनको किसी लड़की की मनमोहक आवाज का जादू सुना दे -


अब तो बताने जैसी कोई बात नहीं है आप ही सोचो आप हो क्या.? आप और क्या औकात है.? 


ख्वाबो की दुनियां से बाहर आइये और हकीकत से रूबरू हो जाए -मानसिक रोगी न बने - आपका शरीर इश्वेर ने बनाया है -इसको पूरा और सम्पूर्ण जीवन जीने का आधार बनाया है इसे चंद काल्पनिक सपनो के लिए जाया न करे -


हमारे देश भारत मे 70% युवा है आधे से ज्यादा को हस्तमैथुन करने से ही फुर्सत नही है-इस तरह के पेज जो की गन्दी कहानी जिसमे फैमली सेक्स को बड़ावा दिया जाता है ज्यादातर ये सीमा पार से चलाये जाते है ताकी आप पुरे दिन अपने दिमाग मे यही भरो और यही करो जो की करते भी हो आप लोग ऐसा करने से किसी को क्या फायदा- परिणाम बाद में नामर्दी की दवा खोजते दिखाई दे रहे है-दिन भर में सबसे जादा मेरे इनबॉक्स में इसकी ही जानकारी मांगी जाती है - लेकिन करने से पहले कोई ये नहीं पूछता कि गुरु जी इसके लाभ -हानि क्या है -


              "अब पछताए होत क्या ,जब चिड़िया चुग गई खेत "


आप खुद के दिमाक में अश्लीलता भरते जा रहे हो और कामोत्तेजना के वशीभूत होकर अपने शरीर के अमूल्य रत्न(वीर्य) को बर्बाद करके दवा खोजने के प्रयास में रत है- वैसे भी जिसका पतन आप कर रहे है ये आपकी अमानत है जो शरीर में रहने पे आपको बलवान बनाती है -जिस पे ये नहीं रहता है उसकी मदद पडोसी ही करते है -


जब किसी भी देश को बर्बाद करना हो तो वहा के युवा को नशे की लत लगावो और सेक्स भी इसी के अन्तरगत आता है  ये लत भी हमारे देश के युवाओं को नपुंसक बना रही है और यही हमारे दुश्मन देशो में फैले आतंक के आकाओं का में मकसद है -


कुछ दलाल भी है युवा लड़के-वो लड़के एक लड़की बन के ग्राहक तलासते है अपनी फोटो लड़की की लगाते है और ये 15 से 25 साल के बच्चे है ..जिनको ये पता नही कि वो ये क्या कर रहे है-कमेन्ट करके नए युवा को सेक्स के प्रति उन्मुक्त करते है -आप उनकी ओर ध्यान न दे खुद को संभाले ये आपके मित्र नहीं यमदूत है जो आपको सेक्स के प्रति आकर्षित करके आपका ही जीवन बर्बाद कर रहे है -आप येसे लोगो से सावधान हो जाए -


आज के युवाओं ने  दिमाग मे ठूंस- ठूंस के सेक्स भर लिया है लोगो ने इस तरह की आइडी आपको उल्लू बनाती है और आप बन भी रहे है  जब भी कोई मित्र रेकुएस्ट भेजे या मित्र बनाये इन बातो का विशेष ख्याल रखे सामने वाली की प्रोफाइल में पूरा सर्च करे उसकी पसंद किस प्रकार की है वो अपने टाइम लाइन पे किस तरह की पोस्ट शेयर कर रहा है उसके मित्र सूची में केसे लोग है- आपको लगे की आप गलती करने जा रहे है येसे लोगो को परमानेंट ब्लाक कर दे ताकि भूल के भी वो उस आई डी से रेकुएस्ट नहीं कर सकता है न ही आपको देख सकेगा -


यदि हस्तमैथुन करने से फुर्सत मिल जाये तो एक बार सोचना कि आपकी जिँदगी यही तक सीमित है तो पूरी आप उम्र करोगे क्या ?


इन फेक आई डी से बचो जरा से आनंद से आप अनेक बीमारियों से घिर रहे हो -लोग दवा खोज रहे है आखिर क्या है ये सब समझो आप इश्वेर ने आपको सुंदर शरीर दिया है उसे यूँ ही क्यों बर्बाद कर रहे हो किसी का नहीं सिर्फ आप अपना नुकसान कर रहे है -


मेरे पास दिन भर सिर्फ 80 प्रतिशत इस बात की जानकारी मांगी जाती है -मेरा वीर्य पतला हो गया है ..? मेरा स्टेमिना खतम है क्या करूँ ..? मेरी बीबी संतुष्ट नहीं हो पा रही है उपाय बताये ...? अनेकानेक प्रश्न आते है ..!


भाई जीवन के जीने की कला को आनंद से जीना सीखो ...आपका शरीर आपके लिए बहुमूल्य है ...आप अपनी बेवकूफी का परिचय न दे बल्कि समझदारी से अश्लीलता से दूर हो जायेगे तो जीवन संवर जाएगा शिक्षा ले लेकिन दुरूपयोग के लिए नहीं सिर्फ और सिर्फ अपनी होने वाली पत्नी को संतुस्ट करने के लिए-


ज्ञान लेके अज्ञानता की ओर प्रेरित न हो कुछ प्राप्त करे सफलता के लिए न कि जीवन को चंद दिन जीने के लिए -


बॉय फ्रेंड और गर्ल फ्रेंड बनाने का नया प्रचलन -सिर्फ आपकी जेब हलकी करने का एक सुंदर मार्ग है -क्युकि समझदार लड़कियां एक नहीं चार-चार लडको को बॉय फ्रेंड इसलिए बनाती है ताकि उनकी फैशन की आवश्यकता पूर्ण होती रहे -और कुछ बेवकूफ उन पर लुटाते रहे- तो आप समय, धन , कलुषित मानसिकता से निकले यही सन्मार्ग का ज्ञान है -वर्ना आप कर तो रहे है - भला आप क्यों मानेगे - हम जैसे लोगो की बात -


Mukesh27

Mukesh27

आप कि बात साच है। धन्यवाद

16 मई 2016

1

Treatment of Prostate Gland-प्रोस्टेट ग्लैंड का उपचार

10 मई 2016
0
3
1

आजकल एक समस्या देखने को आ रही है प्रोस्टेट ग्लैंड(Prostate Gland) ज्यादा बढ़ जाना ये अधिक तर चालीस साल की उम्र से लेकर साठ साल की उम्र के लोग अधिक लोग परेशान रहते है प्रोस्टेट ग्लैंड का काम यूरीन के बहाव(Urine flow) को कंट्रोल करना और प्रजनन के लिए सीमेन(Semen) बनाना है उम्र बढ़ने पर यह ग्रंथि बढ़ने ल

2

A Disease Foni Piles-एक बीमारी फोनी बवासीर

15 मई 2016
0
4
1

पिछले अट्ठारह से बीस सालो में एक नई बीमारी का इजाफा हुआ है और हम तो सोचने पे मजबूर हो गए- कही आप भी तो वही नहीं सोच रहे जो मै सोच रहा हूँ .? आखिर हमारे देश का युवा वर्ग फोनी बवासीर से ग्रसित होता जा रहा है ये नए प्रकार की बीमारी आज कल आई है -सबसे बड़ी बात ये है अभी तक किसी का ध्यान ही नहीं गया है कि 

3

अरंडी के तेल में ये अदभुत गुण पायें जाते हैं | Upcharऔर प्रयोग

28 मार्च 2017
0
1
0

अरंडी का पौधा आपको सर्वत्र ही देखने को मिल जाता होगा इसके चौड़े पत्ते होते है इसके बीज से तेल निकाला जाता है इस तेल को कास्टर आयल(Castor oil)भी पुकारते हैं इसका तेल दूसरे तेलों की तुलना में थोडा चिपचिपा होता है-अरंडी के तेल में बहुत गुण होते

4

जातिवाद और सम्प्रदायवाद की राजनीति कब तक होगी

29 मार्च 2017
0
0
0

जातिवाद और सम्प्रदायवाद की राजनीति कब तक होगी | Upcharऔर प्रयोगक्या कभी सोचा है कि भारत को हम सब मिल कर आखिर कैसा देश बनाना चाहते है?कभी सोचा है कब तक हम सब जातिवाद धर्म सम्प्रदाय की राजनीति करते रहेगें? कुछ छणिक लाभ के लिए हम आखिर अपने देश को को कहाँ लें जा रहे है? हो

5

उत्तम संतान प्राप्ति हेतु एक प्राचीन अनुभूत क्षीरी कल्प योग

4 जुलाई 2018
1
1
0

अभी कुछ ही दिन पहले भारत भर में वट सावित्री का पर्व बड़े ही भक्ति व श्रद्धा के साथ मनाया गया जिसमें सुहागन माता व बहनें वटवृक्ष (Banyan Tree) की विधिवत पूजा करती है तथा अपने सौभाग्य के लिए प्रार्थना करती हैं यह तो हुआ धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण लेकिन आजकल की नई पीढ़ी

6

जच्चा के लिए हरीरा कैसे बनाए

6 जुलाई 2018
0
0
0

बच्चे के जन्म के बाद भारतीय परिवारों में बच्चे की माँ को बच्चे के जन्म के बाद हरीरा दिया जाता है हरीरा में शामिल सभी तत्व जच्चा के लिए अत्यंत लाभदायक है आइये जानते है कि सबसे पहले आपको क्या सामग्री लेनी है आप आसानी से इसे घर

7

ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करती है

7 जुलाई 2018
0
0
0

हिंदी में आयुर्वेद उपचार-Ayurveda treatment in Hindiशास्त्रों में कहा जाता है कि समुद्र-मंथन के समय जब देवतागण अम्रत-कलश को ले कर जा रहे थे तो अम्रत-कलश से छलक कर कुछ बूंद प्रथ्वी के दूर्वाघास(Bermudagrass)पर गिर गई थी इसलिए दूर्वा घास अमर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए