shabd-logo

अरंडी के तेल में ये अदभुत गुण पायें जाते हैं | Upcharऔर प्रयोग

28 मार्च 2017

420 बार देखा गया 420
featured image

अरंडी का पौधा आपको सर्वत्र ही देखने को मिल जाता होगा इसके चौड़े पत्ते होते है इसके बीज से तेल निकाला जाता है इस तेल को कास्टर आयल(Castor oil)भी पुकारते हैं इसका तेल दूसरे तेलों की तुलना में थोडा चिपचिपा होता है-


अरंडी के तेल में बहुत गुण होते है जिनसे आप अभी तक अनजान है इसके फायदे जानकार आप इसका प्रयोग अवश्य ही करना चाहेगें अरंडी का तेल आपके बालो और आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है आज इस पोस्ट में हम इसके गुणों की चर्चा करते है-


अरंडी के तेल(Castor oil)के उपयोग-


1- यदि आपकी एडियाँ बहुत अधिक फटती हैं तो आप रात को सोते समय अरंडी के तेल को हल्का सा गर्म करके अपनी एडियों पर लगायें तथा रात भर लगा रहने के बाद सुबह आप अपनी एडियों को धो ले बस इसका लगातार रोज रात को लगाने से आपकी एडियाँ मुलायम होने के साथ-साथ फटी और दर्द करने से शीघ्र ही छुटकारा दिला देगा-अरंडी का तेल आपको पंसारी या मेडिकल स्टोर से भी मिल जाएगा मेडिकल स्टोर में इसे कास्टर आयल के नाम से लिया जा सकता है-


2- यदि आप अपने चेहरे को चमक देना चाहती है तो अरंडी के तेल की कुछ बुँदे हाथ में लेकर अपने फेस पर थोड़ी देर लगायें और लगभग एक घंटे बाद आप साफ़ पानी से चेहरे को धो लें कुछ दिन रोज करने से आप अपनी चेहरे की त्वचा चमक से भरपूर होता देखेगी-


3- क्या आप बालों की समस्या से परेशान है तो आप अपने बालों को अरंडी के तेल से मसाज करें ये आपके बालों के लिए एक अच्छे कंडीशनर का काम करता है इसके प्रयोग से आपके बाल काले और घने बनते है-


4- अगर आप काली घनी पलके पाना चाहती है तो

कास्टर ऑइल का इस्तेमाल करें आप सोने से पहले रुई के फाहे को अरंडी के तेल में डुबोकर अपनी पलकों पर लगाए कुछ ऐसा करने से आप नेचुरल तरीके से घनी पलके पा सकती हैं-



5- एक चमच्च बादाम के तेल में एक चमच्च कास्टर आयल मिलाए और इस मिश्रण को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाए आप देखेगें कि कुछ ही दिनों में स्ट्रेच मार्क्स के निशाँन हलके हो जाएंगे-


6- यदि आप नाख़ून टूटने की समस्या से परेशान है तो कुछ दिनों तक सोने से पहले अपने नाखुनो पर कास्टर ऑइल से मसाज करें-इससे आपके नाख़ून मजबूत होंगे और जल्दी नही टूटेंगे-


अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-


Upcharऔर प्रयोग-


अरंडी के तेल में ये अदभुत गुण पायें जाते हैं | Upcharऔर प्रयोग

1

Treatment of Prostate Gland-प्रोस्टेट ग्लैंड का उपचार

10 मई 2016
0
3
1

आजकल एक समस्या देखने को आ रही है प्रोस्टेट ग्लैंड(Prostate Gland) ज्यादा बढ़ जाना ये अधिक तर चालीस साल की उम्र से लेकर साठ साल की उम्र के लोग अधिक लोग परेशान रहते है प्रोस्टेट ग्लैंड का काम यूरीन के बहाव(Urine flow) को कंट्रोल करना और प्रजनन के लिए सीमेन(Semen) बनाना है उम्र बढ़ने पर यह ग्रंथि बढ़ने ल

2

A Disease Foni Piles-एक बीमारी फोनी बवासीर

15 मई 2016
0
4
1

पिछले अट्ठारह से बीस सालो में एक नई बीमारी का इजाफा हुआ है और हम तो सोचने पे मजबूर हो गए- कही आप भी तो वही नहीं सोच रहे जो मै सोच रहा हूँ .? आखिर हमारे देश का युवा वर्ग फोनी बवासीर से ग्रसित होता जा रहा है ये नए प्रकार की बीमारी आज कल आई है -सबसे बड़ी बात ये है अभी तक किसी का ध्यान ही नहीं गया है कि 

3

अरंडी के तेल में ये अदभुत गुण पायें जाते हैं | Upcharऔर प्रयोग

28 मार्च 2017
0
1
0

अरंडी का पौधा आपको सर्वत्र ही देखने को मिल जाता होगा इसके चौड़े पत्ते होते है इसके बीज से तेल निकाला जाता है इस तेल को कास्टर आयल(Castor oil)भी पुकारते हैं इसका तेल दूसरे तेलों की तुलना में थोडा चिपचिपा होता है-अरंडी के तेल में बहुत गुण होते

4

जातिवाद और सम्प्रदायवाद की राजनीति कब तक होगी

29 मार्च 2017
0
0
0

जातिवाद और सम्प्रदायवाद की राजनीति कब तक होगी | Upcharऔर प्रयोगक्या कभी सोचा है कि भारत को हम सब मिल कर आखिर कैसा देश बनाना चाहते है?कभी सोचा है कब तक हम सब जातिवाद धर्म सम्प्रदाय की राजनीति करते रहेगें? कुछ छणिक लाभ के लिए हम आखिर अपने देश को को कहाँ लें जा रहे है? हो

5

उत्तम संतान प्राप्ति हेतु एक प्राचीन अनुभूत क्षीरी कल्प योग

4 जुलाई 2018
1
1
0

अभी कुछ ही दिन पहले भारत भर में वट सावित्री का पर्व बड़े ही भक्ति व श्रद्धा के साथ मनाया गया जिसमें सुहागन माता व बहनें वटवृक्ष (Banyan Tree) की विधिवत पूजा करती है तथा अपने सौभाग्य के लिए प्रार्थना करती हैं यह तो हुआ धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण लेकिन आजकल की नई पीढ़ी

6

जच्चा के लिए हरीरा कैसे बनाए

6 जुलाई 2018
0
0
0

बच्चे के जन्म के बाद भारतीय परिवारों में बच्चे की माँ को बच्चे के जन्म के बाद हरीरा दिया जाता है हरीरा में शामिल सभी तत्व जच्चा के लिए अत्यंत लाभदायक है आइये जानते है कि सबसे पहले आपको क्या सामग्री लेनी है आप आसानी से इसे घर

7

ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करती है

7 जुलाई 2018
0
0
0

हिंदी में आयुर्वेद उपचार-Ayurveda treatment in Hindiशास्त्रों में कहा जाता है कि समुद्र-मंथन के समय जब देवतागण अम्रत-कलश को ले कर जा रहे थे तो अम्रत-कलश से छलक कर कुछ बूंद प्रथ्वी के दूर्वाघास(Bermudagrass)पर गिर गई थी इसलिए दूर्वा घास अमर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए