shabd-logo

जल का जीवन

11 सितम्बर 2021

19 बार देखा गया 19

आसमां से ढुलकती
बादलों में फिसलती
नन्ही अनगढ
बारिश की बूँदें
धरा पर उतर
मिट्टी में मिल
बन जाती हैं जीवन

वे कहीं दौङती हैं
पौधों की जङों में
तो कहीं नदियों के जल में
कहीं जा पहुंचती हैं
सुग्गई धान के खेतों में
और दर्ज करती हैं उपस्थिति
हमारे चहुँ ओर

जल ही जीवन है
आपका- हमारा जीवन
यह जानते हुए भी
क्या हम आभारी हैं
इन जीवन दायिनी बूँदों के
क्या हमें भान भी है
इस अक्षरशः सत्य का

प्रकृति से विरक्ति
ताजगी से अलगाव
जाने किधर ले जाए
हमें हमारा स्वभाव
75% जल से पटी धरा
और 60% जल से बने हम 
जलमग्न ही तो हैं हम सब

फिर क्यों न मिलकर हम
जल को बचाएँ
छीजने से, बिखरने से
और प्रदूषण से भी
ताकि अपना सकें
जीवन में जल और
जल का जीवन


Pragya pandey

Pragya pandey

बहुत अच्छी कविता लिखी है 🙏

11 सितम्बर 2021

Priti

Priti

Very nice

11 सितम्बर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

बहुत ही अच्छी कविता 👌👌👌

11 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए