shabd-logo

कई सफर में छूटे

7 अगस्त 2022

15 बार देखा गया 15

कई सफर में छूटे
कई शहर में छूटे
चल चला जब तक न रब रूठे
तब तक चल जब तक आखिरी सांस न छूटे
जरा सी रुख से
जरा जरा सी बात पर
मसरूफ से महरूफ हो जाते है
महफिल की गलियां वीरान कर जाते है
कविता में कवि की झलक है देखी
टूट कर जब बिखरा वह भी मैं देखी
बातें सब झूठे
कई सफर में छूटे
कई....

✍️सौरभ प्रजापति 

Saurabh Kumar Prajapati की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए