shabd-logo

कही हम बदल न जाये

23 सितम्बर 2019

523 बार देखा गया 523

गिरते-संभलते जैसे तैसे जीवन मे चलना सीखा था,

खुदा ईशवर बस नाम ही सुना

ये कभी कहा दिखा था।

बचपन से माँ की ममता देखते पले बड़े,

आज भी ममता के आंचल के कारण है खड़े।

ईश्वर की माया देखी जो मा मिली है।

जिसके कारण जिंदगी आज खिली खिली है।

जन्म से जिसकी सूरत देखी,

जिसको सबसे पहले पहचाना,

लगता नही आज भी मैंने

उसे भले ढंग से जाना।

आज कुछ भी नही बदला माँ वही है।

बस थोड़ी सख्ती आ गई है जो जाती ही नही है

हमने सोचा प्यार कम हो गया है।

बचपन का वो लाड़ दुलार खो गया है।

मगर हम गलत थे, वो गुस्सा या सख्ती नही,

फिक्र किया करती थी।

आज भी वो सबसे हमारा ही

जिक्र किया करती थी।

इसलिए कहते है माँ का प्यार कभी

कम नही हो सकता है।

जब तक माँ साथ है हमारे पास कोई

गम नही हो सकता है।

अब डर यही लगता है माँ तो नही बदली

कही हम बदल न जाये।

वर्षो का प्यार माँ का

पल में ढल ना जाये

कही हम ना बदल जाये

कही हम न बदल जाये।

संतोष भट्ट

1

कही हम बदल न जाये

23 सितम्बर 2019
0
1
0

गिरते-संभलते जैसे तैसे जीवन मे चलना सीखा था,खुदा ईशवर बस नाम ही सुनाये कभी कहा दिखा था।बचपन से माँ की ममता देखते पले बड़े,आज भी ममता के आंचल के कारण है खड़े।ईश्वर की माया देखी जो मा मिली है।जिसके कारण जिंदगी आज खिली खिली है।जन्म से जिसकी सूरत देखी,जिसको सबसे पहले पहचाना,लगता नही आज भी मैंनेउसे भले ढं

2

मुझमे मेरा अब क्या रहा

24 सितम्बर 2019
0
0
0

तुझसे मिलने के बाद ऐसा लगाखुद से बिछड़ता मैं जा रहा,ख्वाब तेरे, ख्याल तेरेमुझमे मेरा अब क्या रहा।राहों में मिला करते थे तुममैं भी उन राहों से जुड़ता रहा।अवारा तितली सी उड़ान मेरी,धड़कती तेरी राहो में उड़ता रहा।तेरी राह को बना रोकेसहता रहा इश्क के हवा-ए-झोंकेतेरे दीदार से ही ना जाने क्या पा रहातुझसे मिलने

3

घुटन

2 अक्टूबर 2019
0
0
0

घुटनअनिल और पूजा एक साथ चल रहे है ।पूजा हंस हंस के बात कर री है और अनिल चुप चाप उसे देख रहा है। पूजा पूछती है।ऐसे क्या देख रे हो। अनिल -सोच रहा हूँ। कि आपको इतना खूबसूरत किसने बनाया होगा। पूजा- हर बार मजाक कभी तो सिरिअस रहा करो।ये सब अनिल अपनी और पूजा के बीच हुये कुछ अच्छे पलो के बारे में सोच रहा है

4

कह दो ना कि ये अफवाह है

5 अक्टूबर 2019
0
0
0

कह दो की ये अफवाह हैकह दो की ये अफवाह हैकह दो नाया फिर मुझे कहने दो ना,मैं पहले भी जीता था जब हम मिले न थेबिछड़कर भी जी लूंगा, मुझे मेरे हाल में रहने दो नाजिंदगी की उथल-पुथल से तो बेहतरमेरा विपरीत दिशा में प्रवाह हैकह दो ना कि ये अफवाह हैमुझे अपनी मस्ती में बहने दो नाकह दो ना ये अफवाह हैकह दो ना,मैं

5

कह दो की ये अफवाह है

5 अक्टूबर 2019
0
0
0

<p>कह दो की ये अफवाह है </p> <p>कह दो की ये अफवाह है कह दो ना</p> <p>या फिर मुझे क

6

मैं खुश हूं मरकर भी

7 अक्टूबर 2019
0
0
0

<p>मौत से हमेशा डरता था मैं, मरने से नही, बस ख्याल ये रहता था कि मौत के बाद कैसा लगता होगा, हम कहाँ

7

मुकर गया

1 सितम्बर 2021
2
7
0

<p><br></p> <p>मुशीबत क्या आई<br> <br> तू भी मुकर गया<br> <br> ऐ दोस्त<br> <br> यूं ही बिछड़ गया।<br>

---

किताब पढ़िए