कह दो की ये अफवाह है
कह दो की ये अफवाह है
कह दो ना
या फिर मुझे कहने दो ना,
मैं पहले भी जीता था जब हम मिले न थे
बिछड़कर भी जी लूंगा, मुझे मेरे हाल में रहने दो ना
जिंदगी की उथल-पुथल से तो बेहतर
मेरा विपरीत दिशा में प्रवाह है
कह दो ना कि ये अफवाह है
मुझे अपनी मस्ती में बहने दो ना
कह दो ना ये अफवाह है
कह दो ना,
मैं जी रहा हूँ, और जीता रहूंगा,
ये जिंदगी मेरी तेरी अकेली की कहानी नही
जो मैं जी नही सकूंगा।
मेरे आंखों से आंसू बहते है नमकीन है भले
आंसू है कोई जहर नही, जो मैं पी नही सकूंगा।
तुझे आज नही मेरी कोई फिक्र तो क्या
आज भी कई लोग है जिन्हें मेरी परवाह है
कह दो ना ये अफवाह है।
मेरा आज नही तो क्या
खुशी रहेगी मुझे तू मेरा कल था,
तब मैं नादान था, और चंचल था
मैं आज भी हूँ पहले भी निश्चल था,
मुझे सुनने में आया कि तुम छोड़ कर जाने वाले हो,
मगर सुन लो
मुझे कल भी तेरी चाह थी
और आज भी तेरी चाह है
कह दो की ये अफवाह है।
अब तो कह दो ये अफवाह है
कह दो ना।