🌺 कहीं बरसे बादल.....
तो कहीं बहती नदिया है।
कहीं लहलहाते खेत.....
तो कहीं महकती बगिया है।
🌺कहीं वन्यजीवों की छटा......
तो कहीं नभ में उड़ती चिड़िया है।
कहीं नन्हा-सा कन्हैया,.....
तो कहीं प्यारी-सी गुड़िया है।
🌺पृथ्वी के कण-कण में.......
बहता जीवन का दरिया है।
कितनी सुंदर ये हमारी......
देखो जीवन से भरी दुनिया है।