shabd-logo

कविता-अफसोस

21 जनवरी 2023

14 बार देखा गया 14

अफ़सोस

अफसोस होगा तुम्हे, यह जान कर
कि ऐसे भी जीते हैं लोग बिना संसाधनों के,
भूखे और प्यासे भी।
मजबूर अपनी मजबूरियों पर,
रोते और बिलखते भी l

शहर से दूर गांवों में और
गाँव से दूर भी जंगलों, पहाड़ों और बिरानियों मे,

हर शहर का प्रवेश द्वार होती है झोपड़ियां ओर दबे कुचले लोग,
शहर के उजालों ओर चकाचोंध में भी दबे होते है कुछ अंधेरे और बेबस तबके,

हाँ शहरों में भी बसते हैं गरीब और कमजोर
देखा है मैंने और आपने भी
अफ़सोस होगा तुम्हे, यह जानकर भी,
कैसे इन पर रोटियां सेंकती हैं
सरकारे और प्रशाशन
अफसोस होगा तुम्हे ये जानकर कि जूझ रहे हैं लोग झोपड़ियों
और एक कमरे के मकानों के लिए भी,
जैसे तुम जूझ रहे हो थ्री बी एच के और आलीशान मकानों के लिए ।

अफ़सोस होगा तुम्हे यह जानकर कि
तुम्हारे रोज के खर्चे से कम है कईयों के महीने का खर्च
अफसोस होगा तुम्हें यह जानकार
कि जितना तुम फेंक देते हो बर्बाद कर देते हो
उतना किसी की जरूरत है उतना मिलना किसी का हक है।

अफसोस होगा तुम्हे, यह देखकर भी
कि कैसे मैले, कुचले कपड़े पहने और जमीन पर बैठे पढ़ते है प्रायमरी स्कूलों में बच्चे जो कभी सुने ही नही कैडबरी, नेशले और मिल्क बार।

पर अफ़सोस है कि..अफसोस नही होगा तुम्हे

ये सब देखकर और जानकर भी अनजान बने रहने का,
अफसोस नही होगा तुम्हे, खुद को जरा सा न बदल पाने का,
अफसोस नही होगा किसी के जरा सा भी काम न आने का।

1

गांव शहर और हम

25 मई 2022
4
3
4

समूचे विश्व को परम्पराओं, सभ्यताओं और संस्कृत से अवगत कराने वाला देश भारत जाति-पाति, भेद-भाव ऊंच-नीच काला- गोरा सब को समेटे हुए अनेकता में एकता और विविधता का प्रतीक बना हुआ है हमारा देश भारत। आज भारत

2

स्थायित्व (stability)

20 जनवरी 2023
0
0
0

स्थायित्व stability (ब्रह्मांड का जर्रा जर्रा शान्ति, आराम और स्थायित्व चाहता है) ब्रह्मांड का हर कण दूसरे कण को आकर्षित अथवा प्रतिकर्षित करता रहता है सतत.. ताप,दाब और सम्बेदनाओं से प्रभावित टूटता-ज

3

कविता-कविता नहीं हूं मैं

21 जनवरी 2023
0
0
0

कविता नही हूँ मैं,तीर सा चुभता शब्द हूँ मैं।शब्दों में पिरोई, मोतियों का गुच्छा हूँ मैं,शब्द नही शब्द का सार हूँ मैं ।।कटते पेड़ों की उन्मादी हवा हूँ मैं,प्रकृति का बिगड़ता संतुलन हूँ मैं।बाइबल हूँ, कुर

4

कविता-अफसोस

21 जनवरी 2023
0
0
0

अफ़सोसअफसोस होगा तुम्हे, यह जान करकि ऐसे भी जीते हैं लोग बिना संसाधनों के,भूखे और प्यासे भी।मजबूर अपनी मजबूरियों पर,रोते और बिलखते भी lशहर से दूर गांवों में औरगाँव से दूर भी जंगलों, पहाड़ों और बिरानियों

5

कर्मण्य

29 जनवरी 2023
1
0
0

दुनिया विश्राम स्थल नही बल्कि कार्यस्थल हैजिंदगी विचलने के लिए नहीं बल्कि कुछ कर दिखाने के लिए हैसंसार का हर कण अद्वितीय है और उसकी अपनी उपयोगिता है।किसी के लिए कोई चीज बेकार है तो कोई बेकार चीजों का

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए