खोखले रिश्ते
काया जरा सी क्या मेरी थकी,
अपने बच्चों को ही हम अखरने लगे,
जिनकी खुशियों पे जीवन निछावर मेरा,
मेरे मरने की घडियाँ वो गिनने लगे //
मेरे मरने से पहले वो भूले मुझे,
किन्तु, मेरी कमाई पे लडने लगे,
जनाजा मेरा उठा ही नही,
जिन्दा घर से ही बाहर, वो करने लगे //
नजरे कमजोर मेरी हुई क्या जरा,
आँख से काजल मेरी वो चुराने लगे,
जतन से जो भी मैने इकट्ठा किया,
आज बाजार में वो लुटाने लगे //
जिनको काँधें पर अपने घुमाया वही,
काँधा देने से मुझको मुकरने लगे,
मेरी सारी कमाई हडपकर के वो,
मेरे कफ़न को ही मुझसे लडने लगे //
जिनको अपने लहू से सींचा कभी,
हम उन्ही को बेगाने से लगने लगे,
जिस घरौंदें को हमने बनाया उसी,
के अँधेरे कोने में सडने लगे //
जिन्दगी भर महफिल में रहते थे हम,
अब तन्हाई मे तिल-तिल मरने लगे,
कभी गैरों से भी डरते नही,
अब अपने ही सायों से डरने लगे //
आशीष देते हम जिनको अभी,
उनके मुख से अंगारे निकलने लगे,
कल तलग फूल थे जो मेरे लिये,
वही शूल बन मुझको चुभने लगे //
जिनके रूदन से राते कटी जागते,
मेरी खाँसी से सपने उचटने लगे,
रात कटती है मेरी ठिठुरते हुए,
फटी कथरी रजाई में सोने लगे//
झाडू पोछा भी घर मे करते हैं हम,
फिर भी खुद गन्दगी में रहने लगे,
मालिकों के मेरे अब बढे ठाट हैं ,
फटे चिथडे हम उनके पहनने लगे //
रास्ता हमने जिनको दिखाया वही,
अपनी मंन्जिल का रोडा समझने लगे,
उनकी नजरों में बूढा औ बेकार हूँ ,
पढ लिखकर सयाने वो होने लगे //
दीप दिवाली के उनके जले है अलग,
आँसुओं में अलग हम तो जलने लगे,
होली में अपनो संग है वो मगन,
उनकी खुशियों में हम खुश होने लगे//
अपने मुह का निवाला खिलाया जिन्हे ,
दाने-दाने को हमको तरसाने लगे,
घर का डागी भी लंच कर है चुका,
हम उसी की बची को तरसने लगे//
सबकी जूठन ही मेरे नसीबा मे है,
अब तो अधपेट ही हम सोने लगे,
दूध छाती का जिनको पिलाया वही,
नाग बनकर हम को ही डसने लगे//
मेरे कलेजे के टुकडे मेरे,
कलेजे मे ही घाव करने लगे,
जवानी का जीवन खतम क्या हुआ,
बुढापे मे तिल-तिल हम मरने लगे//
प्राण काया से मेरे निकलते नही,
अपने मरने की मन्नत हम करने लगे,
जीवन रौशन हो खुशियोँ से उनका सदा,
हम तो चिरनिद्रा में खोने लगे //