हिन्दी भाषा
आईए हम एक संकल्प करे हिंदी दिवस पे
कि हिन्दी को वो शान दिलाएंगे और
हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाएंगे,
हिन्दी हमारी शान है हमारा स्वाभिमान है
हिन्दी से जुड़ा है हम सबका तो मान है,
हिंदी से ही जुड़ा है सबका तोआन है
हिन्दी से जुड़ी हम सबकी पहचान है,
हिन्दी में बसती है हम सबकी जान है
हिन्दी है सर्वजन की सबसे ही ज्यादा
बोले जाने वाली सबकी सर्वप्रिय भाषा है
इससे जुड़ी है हम सभी की आशाएं है,
और अभिलाषाएं महत्वाकांक्षाएं है,
आओ करे हर जगह हर कहीं तो करे
हम हिंदी का प्रचार प्रसार और उत्थान ,
हिंदी के विकास हेतु हम सभी चलाएँ
हम सब चलाएँ जागरूकता अभियान,
तभी हिंदी के विकास को जा के एक नया
आयाम मिलेगा और तब जा के बन पाएगी
वो राष्ट्र भाषा हिन्दी को वो सम्मान मिलेगा,
हिन्दी भाषा में है तो अपार संभावनाएं है
वृहद इतिहास और अनेको विधाएँ जो हिन्दी
भाषा को समुन्नत बनाती है हिन्दी में है वो
अक्षुण्णता जो सबको अपना बनाती है,
और अखण्डता जो सबको गले लगाती है,
हिन्दी में करे हम सभी काम और काज तभी
होगा हिंदी भाषा का चहुंमुखी विकास और
हिन्दी भाषा को मिलेगा उसका सर्वोपरि स्थान
जिसके लिए हिंदी भाषा वर्षो से संघर्षवान है।
सुरंजना पांडेय