shabd-logo

मध्यम वर्ग,एक निरीह प्राणी

8 जून 2020

372 बार देखा गया 372

मै मध्यम वर्ग,एक निरीह प्राणी हूं,

लॉकडॉउन की घोषणा हुई ,

छुट्टियों का सोच मुझे बड़ी खुशी हुई,

कुछ दिन घर में बीते हंसी खुशी,

धीरे धीरे काफुर हुई सारी खुशी।

सब्जी खत्म, आटा खत्म,दूध की किल्लत,

दाल चांवल के डिब्बे बोलने लगे ,

बीबी की आवाज़ सुन,माथे पर आईं सलवट।

अंदर सुनो ना ,तो बाहर कोरोना का डर,

सब्जी, आटे के लिए बाहर आया,

तो चौराहे पर पुलिस के डंडे का डर।

सुना था बाहर राशन बंट रहा है,

लेकिन मै ठहरा मध्यम वर्ग,

समय बिता ,पैसे भी हुए खत्म,

कई समाज सेवी घर घर बांट रहे थे राशन,

मै भी घर पर किसी समाजसेवी के आने की

सुन रहा था आहट ,

लेकिन मै एक मध्यम वर्ग ,मुझे कैसे मिलती राहत।

उन्हें क्या मालूम ,मेरे घर की माली हालत

घर में पड़ी है ब्याहने लायक छोकरी,

और खाट से उठ नहीं रही है डोकरी।

लेकिन मै ठहरा एक मध्यम वर्ग,

मेरे यहां क्यों पहुंचेगी राशन की टोकरी।


1

मेरी पीड़ा

8 जून 2020
0
1
0

हां मैं एक बेजुबान हूं, हां मैं एक बेजुबान हूं। लेकिन सोच तो सकती हूं मैं ,आखिर क्या गुनाह था मेरा,जो मार डाला उसने मुझे।मेरे गर्भ में पल रहे शिशु ने,आखिर क्या बिगाड़ा तेरा,इतनी

2

मध्यम वर्ग,एक निरीह प्राणी

8 जून 2020
0
3
0

मै मध्यम वर्ग,एक निरीह प्राणी हूं, लॉकडॉउन की घोषणा हुई ,छुट्टियों का सोच मुझे बड़ी खुशी हुई,कुछ दिन घर में बीते हंसी खुशी,धीरे धीरे काफुर हुई सारी खुशी।सब्जी खत्म, आटा खत्म,दूध की किल्लत,दाल चांवल के डिब्बे बोलने लगे ,बीबी की आवाज़ सुन,माथे पर आईं सलवट।अंदर सुनो ना ,तो बा

3

लेखनी जिंदगी की

16 जून 2020
0
2
0

लिखने को है बहुत कुछ,लेकिन चल ना पाती ये लेखनी। कहने को है बहुत कुछ,लेकिन कह ना पाती कोई कहानी।हवा तो बहती है बहुत गर्मी में,लेकिन होती नहीं इतनी सुहानी।चाहने वाले तो बहुत है,ले

4

पापा ऐसे थे

21 जून 2020
0
2
0

पापा, जो सायकिल के डंडे पर आगे बैठा कर चढ़ाई पर जोर लगाते थे,बाद में फिर पढ़ाई में आगेबढ़ाने में जोर लगाते थे।मौका आने पर जॉब या बिजनेस के लिए, एक बारऔर जोर लगाते थे।अच्छी सी जीवन संगिनी,तुम्हारे लिए ,समाज केफिर कई फेरे लगाते थे।नए शहर में नया घरबार ,तुम्हे बसाने के ल

5

हिन्दुस्तानी सैनिक

22 जून 2020
0
2
0

पंद्रह जून की वह अंधेरी रात, सुकून से सो रहा था हर हिन्दुस्तानी।क्योंकि सीमा पे चीनियों को, सबक सिखा रहे थेजांबाज़ हिन्दुस्तानी।वो थे चीनी हजारों में,केवल पैंतीस सैनिकों के साथ थासंतोष हिन्दुस्तानी ।संयम और धैर्य के साथ, गया समझाने चीनियों को थावह वीर हिन्दुस्तानी।धोख

6

एक था बचपन भाग 1(संस्मरण)

9 जुलाई 2020
0
3
0

मेरी कार भुसावल शहर से सुनसगांव के रास्ते पे तेजी से दौड़ रही थी,और मेरे दृष्टिपटल पर अतीत के सारे दृश्य एक एक कर फिल्म की भांति लगातार अंकित होते जा रहे थे।आसपास के चलते मकानों और पेड़ों को देख पुरानी या

7

एक था बचपन (संस्मरण)भाग 2

9 जुलाई 2020
0
2
0

तीन मंजिला हवेली को मैं आते ही चंद मिनटों में नाप देता था।पीछे गली में झांक कर उधर रहने वालों को भी बता देता कि हम आ गए है। नाना जी काफी पहले ही

8

एक था बचपन भाग 3 (संस्मरण)

10 जुलाई 2020
0
2
0

मजा तब शुरू होता जब सबसे छोटे बापू मामा गर्मी की छुट्टियों में गांव आते साथ में देवगांव के प्रसिद्ध पेडे जरूर लाते ।उनके आते ही हवेली कि रौनक बढ़ जाती ,क्योंकि मामा भले ही

9

पंचमढ़ी चले भाग 1(यात्रा संस्मरण)

16 जुलाई 2020
0
1
0

इंदौर के पास एक कस्बा राऊ नगर, रंगवासा रोड पे स्थित उमिया पैलेस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रोजाना की तरह महिलाओं,बच्चों और पुरुषों की हलचल।अचानक से राऊ नगर के जननायक भाई राजेश मंडले का आगमन।दोपहर के करीब साढ़े बारह बजे थे।संजय सर,अरुण

10

पहली बारिश

17 जुलाई 2020
0
1
0

पहली पहली बारिश , करती है आप से गुजारिश,जरा भीग के तो देख,पूरी हो जाएगी सारी ख्वाहिश।मै तो तुझे कर दूंगी सरोबार,गर सर्दी खांसी हो गई तो हो जाएगा क्वारेंटाइन,दूर हो जाएगा घर बार।

11

शादी के बाद

17 जुलाई 2020
0
0
0

ना दिल को सुकून,ना मन को चैन,ना बाहर मिले आराम,ना घर में रहे बिना काम,दोस्तों ये ना तो है प्यार,और ना जॉब या कारोबार,ये तो बस है ,शादी के बाद का हाल ।

---

किताब पढ़िए