shabd-logo

मंथन

16 अप्रैल 2020

420 बार देखा गया 420

हम सब पृथ्वी के साथ गोल गोल घूम रहे हैं,

इसलिए सब कुछ बेमायने है।

अगर सब कुछ बेमायने है तो हम किस दौड़ में लगे रहते हैं?


भीड़ में अकेले, हम किसे ढूँढते हैं?

वो नज़रें मुझ तक क्यूँ नहीं रुकती, बस मुझ तक।


बिगुल बजाती रेलगाड़ी कहाँ जा रही है?

अंतिम यात्री की बारात क्यूँ आँख भिगोय जा रही?


धर्म कर्म की लड़ाई में रक्त बहे अपार ,

ये लोग किसे हरा रहें है?


इन सवालों के जवाब नहीं माँगता,

चाहता हूँ बस की सवाल ही ना रहे ।


इन्ही बेमायने दलीलों के ज़रिए

हम यूँ लिखते रहें और पढ़ते रहें,

कुछ बातें और कई रंजिशें।

- राही


रजनीश पाठक की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए