त्रिभुज लिखो तो पढ़ते हैं तरभुज और
उर्दू की प्रणाली पढ़ी जाये परनाली है !
वाल्क वाक होता और टाल्क टाक
कहलाता, सीजी बने कागा ऐसी,
ईंग्लिश भी जाली है !
चैन,चना, चूना, चून,चीनी के चक्र को,
न चीरती सर्राफी की प्रणाली है !
जैसा लेख लिखो,उसको पढ़ लो वैसा ही,
ऐसी सर्वगुण आगरी देवनागरी निराली है !