हमारे देश को सरदार पटेल जैसे नेताओ की जरूरत है जो इस देश से गरीबी भूखमरी ओर साम्प्रदायिकता को खत्म कर सके । आज दुनिया मे अकाल भुखमरी जैसी समस्याए इस दुनिया मे है परन्तु इन समस्याओ का समाधान न करके हिंसा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है हमे आग मे घी नही डालना है हमे आग मे पानी डालन होगा । वास्तविकता को बताना होगा कि लडाई ही हर समस्या का समाधान नही है शांन्ति से भी समझोता किया जा सकता है समाज को जोडना हमारा काम होना चाहिए समाज को तोड़ना नही भाषा कोई भी हो हम सब भाई ही है दुनियाभर मे हम कही भी रहते हो मगर हमे रहना मिलकर ही है यही सच है प्रकृति ने हमे जितना भी बदलाव दिया है वह सब वातावरण के कारण ही दिया है इसमे हम रंग रुप देखकर तो दुश्मन नही बन सकते । न ही यह दुश्मनी वाली बात है ना ही हम रंग के आधार पर देश बाट सकते है ना ही हम भाषा के आधार पर ही देश बाट सकते है याद रखो कि जो देश को धर्म के आधार पर या भाषा के आधार पर बांटते है वह खुद ही मिट जाते है या उन्हे मिटा दिया जाता है देश तोडने की नही देश जोड़ने की बात करो । दुनिया मे कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे ये ही नही पता कि क्यो जिये पता नही क्यो मरे पता नही क्या यही रास्ता है हमारा के हम बटने के लिए तैयार है बटना तो समाज का कार्य नही है जोडना या जुडना ही समाज का कार्य है इसीलिए सब एक होकर रहो यही हमारी ताकत है यही हमारा विश्वास है समाज मे भटकाने वाले बहुत मिल जायेगे परन्तु तुम भटकना मत विश्वास बनाये रखना अपने उपर यही विश्वास तुम्हे पार तार कर ले जायेगा जो तुम्हे भटकाना चाहे उसे तुम भटकने से बचा लो यही हर इंसान का धर्म है अगर तुम सौ दिए जलाओगे तो उसका प्रकाश ☀ सौ घरो तक जरुर जायेगा ओर देश का भविष्य भी सुधर जायेगा