मक्रसक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए -------------------------------------- मक्रसक्रामति हर साल 14 जनवरी को ही मनाया जाता है ,इसे बिहार में तिलसक्रात भी कहा जाता है !इस पर्व को बहुत सर्द्धापुर्वक मनाया जाता है !इस दिन सुर्य मकर रेखा में प्रवेश करती हैऔर सुर्य उतर की ओर भ्रमण करती है ,इसी कारण कही ,कही उतरायण भी कहा जाता है ! !इस तिल को ही बहुत ही महत्वपुर्ण माना जाता है ! शकाहारी भोजन के रूप में दही,चुडा ,तिलकुट और मशका स्वाद्धिष्ट भेजन को सेवन करते है ! ( सधन्यवाद )