अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कानूनो का निर्माण किया जाना चाहिए । जो गुप्त सन्धि ना कर सके । विकास को ही ज्यादा महत्व दिया जाए जिससे कोई देश विकास के क्षेत्र मे पिछे न रह जाए। इसमे संयुक्तराष्ट्र का विषेश योगदान होना चाहिए अफ्रीकन जैसे देशो मे गरीबी पेर पसार रही है इसका कारण वहा का आतंकवाद है जो गरीबी का कारण है वहा का नागरिक परेशान है वो कर भी कुछ नही सकते क्योकि उनके पास हथियार है संयुक्तराष्ट्र सघं को स्वय ऐसे कदम उठाने होगे जो वहा कि परिस्थित को बदल सकता है NATO जैसे संगठन को वहा पर काम करना होगा । विश्व मे आज के समय मे हर देश आतंकवाद से पीडित है इसका कारण हमारे अपने कानून है क्योकि कुछ देशो मे नागरिकता एक दम मिल जाती है ओर राजनीतिक दल अपना वोट बैंक बढाने के लिए भी चुपके से उनके डुप्लीकेट कागज बनवा देते है जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे मे पड जाती है ।या तो ये कहे कि कानूनो मे कमी या कहे राजनेताओ का लालच। हर देश कि यही समस्या यही है ।