shabd-logo

"अपने सपनो के लिए "

7 मार्च 2022

24 बार देखा गया 24
अपने सपनों के लिए "

हार को कभी हार ना मानना तुम,

जीत को कभी जीत ना मानना तुम ,

अपने ऊपर विश्वास रखना तुम ,

कर दिखाओगे अपना सपना पूरा एक दिन तुम।

अपने सपनों के लिए------

जब चारो ओर तुम्हारा ही नाम गूंजेगा,

सब को तुम्हारे ऊपर फक्र होगा,

अपनो से अपना सा प्यार मिलेगा ,

चारों ओर तुम्हारी ही मेहनत का गुंज होगा।

अपने सपनों के लिए ------

तुम वो सब कुछ पा सकोगे एक दिन,

जो तुम पाना चाहते हो,

हर वो सपना जो तुम्हारी आखों में तैरता है,

एक दिन वो तुम्हारी मुस्कान बनेगा ।

अपने सपनों के लिए------

बस एक ही बात याद रखना तुम,

ज़िन्दगी की राह के राही हो तुम,

हस्ते - मुस्कराते हुए दुनिया का सामना करो तुम,

कर दिखाओगे अपना सपना पूरा एक दिन तुम,

अपने सपनों के लिए ----


3
रचनाएँ
मेरी कविताएँ
0.0
इसमे मेरे द्वारा लिखी गई स्वरचित कविताएँ है।
1

आज अचानक

21 फरवरी 2022
0
0
0

आज अचानक मुझेउन लम्हो की याद आई,वो भी क्या वक्त था।जब हम अपने दोस्तो के साथ,खुब मजे से दिन भर खेला करते थे।न किसी का डर न किसी की डाट,बस अपनी ही धुन मे रहा करते थे।आजकल के बच्चे भी दिन भर,मोबाइल मे गे

2

जीमणा री याद

21 फरवरी 2022
0
0
0

इस कविता मे मैने एक गाँव के जीमने को याद करते हुए कुछ अपने विचार लिखने की कोशिश की है ।सुनियेगा जरा ---- (१)आज घणा वक्त पछे शहर रो जीमणो जीम्यो, &nb

3

"अपने सपनो के लिए "

7 मार्च 2022
1
1
0

अपने सपनों के लिए "हार को कभी हार ना मानना तुम,जीत को कभी जीत ना मानना तुम ,अपने ऊपर विश्वास रखना तुम ,कर दिखाओगे अपना सपना पूरा एक दिन तुम।अपने सपनों के लिए------जब चारो ओर तुम्हारा ही नाम गूंजेगा,सब

---

किताब पढ़िए