shabd-logo

सहोदर सहोदरा

11 अगस्त 2022

22 बार देखा गया 22
तुम मेरे अग्रज हो सबसे प्यारे,
मेरे बचपन के साथी हो।
एक आंगन क्रीड़ा कर पले,
मेरे जीवन के हिमायती हो।।

जीवन में हर खुशी मुझे दी,
संग-संग मुझको बड़ा किया।
माता-पिता के संग-संग अग्रज,
मुझे असीम तूने प्यार दिया।।

बात-बात रूठी जब-जब,
मुझे मनाकर दम लेते।
मेरी बहिन मेरी बहिन कह,
दिल मेरा जीत लेते।।

छम-छम करके आंगन में,
विचरण करती में सदा तेरे संग।
मन नहीं लगता मेरे अनुज जब,
भाई मेरा नहीं होता मेरे संग।।

खुशियां कितनी होती थी जब,
राखी का त्यौहार आ जाता था।
मेरी राखी बंधाकर कर में,
अकड़ सभी को दिखलाता था।।

रक्षा के सूत्र के बंधन का,
तूने कर्ज निभाया मेरे जीवन में।।
तेरे प्यार का अमृत सदा बरसे,
तू अनुज बसा मेरे दिल मन में।।

पवित्र रिश्ते का मूल्य सदा,
तूने हर वक्त चुकाया जीवन में।
मुझे बार-बार ऐसा भाई मिले,
धन्य हो जाऊं हर जन्म में।।
11
रचनाएँ
मासिक प्रतियोगिता अगस्त 2022
0.0
इस पुस्तक में हमारे जीवन में दिन-प्रतिदिन होने वाले परिवर्तन और मेरे दैनिक जीवन की जीवंत घटनाओं को चित्रित करने की कोशिश कर रहा हूं।
1

एक अनजान सफर

5 अगस्त 2022
3
1
0

एक अनजान सफर है जिंदगी का,जिंदगी की राह बड़ी कठिन है।।कुछ की चाह है जिंदगी में,कुछ करने की कोशिश हर दिन है।।पत्थरों को तोडकर ,पानी निकालने की चाह है।।पंख उगाकर गगन में, उड़ने की चाह है।।हर तरफ सी

2

प्रदूषण

5 अगस्त 2022
0
1
0

हवा विषैली हो गई दुनिया में,जहर पी रहा है जन-जन।हर मानव का बीमारी झेल रहा,जबाव दे रहा है जन तन।।मानव शक्ति हीन हो रही,रसायन युक्त खाना और पीना।।इस दुनिया में मुश्किल हो गया,हर मानव का जीवन जीना।सलिल ह

3

मौन‌ हो रहे हैं रिश्ते

5 अगस्त 2022
1
0
0

मौन‌ हो रहे हैं रिश्ते इस दुनिया की भीड़ में।आंखों में आसूं बहते हैं हर जन की नीड़ में।।प्रेम दया करुणा रोती है छुप-छुपकर एक कोने में।जननी रोती है वृद्धाश्रम जो रोना ना सहती बिछौने में।।हर तरफ आंसू बह

4

प्रेम

5 अगस्त 2022
0
0
0

प्रेम बरसता है आंखों से,झरना बहता है झर-झर।तेरी सुंदरता की बात नहीं,भरा प्रेम का सरोवर।।नयन नशीले होंठ रसीले,चंचलता है तेरे मन में।है सुमन से सुंदर सखी शरीर,खिला अंग-अग तेरे तन में।।लटा लटक रही मुखमंड

5

आजादी के किस्से

7 अगस्त 2022
0
0
0

देश प्रेम के भाव भरे हैं हर जन के दिल में।शान तिरंगा है भारत मां का प्रेम बसा है दिल में।।रक्त खोलता है हर जन का ऊंगली उठाये जो देश पर।दुश्मन को हम नहीं छोड़ेंगे जान छिडक दे देश पर।।उत्तर से दक्षिण तक

6

बचपन

7 अगस्त 2022
0
0
0

बचपन मनुष्य के जीवन की एक अनुपम अवस्था है।।ना द्वेष ना दम्भ ना ईर्ष्या ना अहम् बचपन में सब सस्ता है।।प्रेम दया करुणा और अपनापन का भाव होता है।।हर तरफ रखता है समता मन बचपन में साफ होता है।।चेहरे की एक

7

आजादी की रात

9 अगस्त 2022
1
0
0

याद रहेगी वह रात सदा,आजादी की खुशियां जन-जन दिल में।वह याद कुर्बानी सदा,जो दे गये जान आजादी जंग में।।रक्त रंजित होकर भी वे,पीछे ना कदम हटाये कभी।हंसते हंसते भारत भू पर,आजादी के सपने सजाए सभी।।जो

8

सहोदर सहोदरा

11 अगस्त 2022
0
0
0

तुम मेरे अग्रज हो सबसे प्यारे,मेरे बचपन के साथी हो।एक आंगन क्रीड़ा कर पले,मेरे जीवन के हिमायती हो।।जीवन में हर खुशी मुझे दी,संग-संग मुझको बड़ा किया।माता-पिता के संग-संग अग्रज,मुझे असीम तूने प्यार दिया

9

तेरी सूरत

25 अगस्त 2022
1
0
0

हे जन तेरी इस भोली सूरत में संसार छुपा है।इस सारी दुनिया का दुख दर्द छुपा है।कितनी मशक्कत करनी पड़ती है जिंदगी को चलाने के लिए।कितनी तपस्या करनी पड़ती है मनुष्य जीवन पाने के लिए।सारी दुनिया के दर्द छु

10

आदि से अंत तक मनुज अकेला,

27 अगस्त 2022
0
0
0

आदि से अंत तक मनुज अकेला,करता जन किस पर अभिमान।टूट जाये जब सांस की डोरी,पहुंचे अकेला तू शमसान।।किसके लिए बैचेन जगत में,करता जीवन संग घमासान।जब से कदम रखा धरा पर,मां बाप का है अहसान।भूल ना जाना कर्ज है

11

यादगार पल

29 अगस्त 2022
0
0
0

यादगार सफर है जिंदगी का, हमें अहसास दिलाता है हर खुशी का। कभी खुशी और कभी पल गम के, कभी किस्से कमजोरी के कभी दम के।। मां के गर्भ से सफर, शुरू किया हमने। जन्म पर खुशियां थी, सबको हंसाया था हमने। घर के

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए