shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

शादी का पहला सावन और सुहागरात

Gaurav

0 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

अमन नैना दोनो बचपन के दोस्त है, दोनो मे बहुत गहरी दोस्ती है. . . . . . . . . . . . अमन एक रहीस घराने से है, वही नैना एक मध्यमवर्गीय परिवार से है । अमन अपने घरवालो से दूर शहर पढ़ने के लिए जा रहा है नैना अमन से तुम मुझे भूल तो नही जाओगे शहर जाकर और रोने लगती है | मै वहा पढ़ने जा रहा हूँ पागल तुझे भूलने के लिए नही कहकर उसके आंसु पोछने लगता है । अमन शहर मे आया तो है, पर उसका मन अपने परिवार और नैना मे ही अटका है । कुछ दिनो बाद अमन की छुट्टी पड़ जाती है जिसमे वो घर वापस आ जाता है । वही नैना भी अमन के लिए बहुत बैचैन है, अमन को आता देख नैना बहुत जोर चिल्ला कर उछलने लगती है जैसे ही वो पास आता है वो उसे कसकर बाहो मे भर लेती है । अमन अब तू छोटी सी नैना नही है जो झट से गले लगा लेती है । अब तू बड़ी हो गई है नैना आँखे चलाते हुए हा तो मेरे लिए तो वही बचपन का दोस्त है । अमन के माता-पिता हा सही तो कह रही है तुम दोनो बचपन के दोस्त हो दोस्ती मे यह सब चलता है । धीरे-धीरे दिन बीतते गए और छुट्टीयाँ खत्म हो गई । अमन फिर वापस अपने कालेज आ गया । कालेज मे अमन की मुलाकात शुभांगी से होती है जिसने अभी न्यू एडमिशन लिया है । शुभांगी बहुत ही सुंदर है उतनी ही स्टाइलिश भी . . . . . . . . अमन शुभांगी को देखता ही रह जाता है और वही शुभांगी भी अमन की ओर आकर्षित हो जाती है । दोनो मे धीरे-धीरे दोस्ती हो जाती है और दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है कि प्यार मे बदल जाती है । दोनो ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते है पर कहने से डरते है, कि प्यार के चक्कर मे दोस्ती ना टूट जाए . . . . . . . ? अमन शुभांगी को लाॅग डाइव पर ले जाता है, कि रास्ते मे अचानक तेज बारिश होने लगती है । शुभांगी गाड़ी रूकवा देती है क्या हुआ गाड़ी क्यो रूकवा दी हमे जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहिए । शुभांगी गाड़ी से उतर कर बारिश मे भीगने लगती है और अमन की ओर इशारा करते हुए कहती है कि तुम भी बहार आओ मै नही आ रहा तुम अंदर आ जाओ नही तो बीमार पड़ जाओगी बारिश मे .. . . . . . . . . . बीमार हो गई तो दवाई ले लूँगी पर इतनी अच्छी बारिश को जाने नही दूँगी । शुभांगी बारिश मे भीग रही है और खेलते हुए उछल रही है उसने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए है कपड़े भीग जाने के कारण उसका बदन कपड़े से बहार की ओर झाक रहा है, जिससे अमन उसकी ओर आकर्षित होकर गाड़ी से बाहर आ जाता है । शुभ 

shadi ka pahla savan aur suhaagraat

0.0(0)

पुस्तक के भाग

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए