समाज में शिक्षक एक ऐसी प्रतिष्ठा वाली नोकरी है , जिसका समाज में होने वाले परिवर्तन या उत्तेजना के बदलाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है या समझी जाती रही है । समाज के सभी रूप का निर्माण एक शिक्षक की शिक्षा के अनुरूप ही होता है। एक नदी का प्रवाह विभन्न स्थानों पर अपना भिन्न भिन्न रूप दिखाता है वैसे ही शिक्षक से समाज में विभिन्न किरदारों का निर्माण किया करते है । अपनो को हर क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। तो आए आज हम सब मिलकर उन सभी शिक्षकों का सम्मना करते है और बधाई देते है।